Advertisement
एमजीएम, मानगो चौक और बस स्टैंड पर लगेंगे सिग्नल
जमशेदपुर: जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को निकाय योजना चयन समिति की हुई बैठक में मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के विकास की 50 करोड़ से ज्यादा की योजना की मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में निकाय क्षेत्र में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, पार्क निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित […]
जमशेदपुर: जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को निकाय योजना चयन समिति की हुई बैठक में मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के विकास की 50 करोड़ से ज्यादा की योजना की मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में निकाय क्षेत्र में सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, पार्क निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर, बस स्टैंड गोलचक्कर अौर मानगो चौक पर लाइट सिग्नल लगाने का निर्णय लिया गया. दुमुहानी में 30 एकड़ की जमीन पर पार्क बनाने की योजना को मंजूरी दी गयी तथा दुमुहानी में जिस स्थान से टाटा स्टील पानी लेती है वहां के नदी किनारे क्षेत्र को विकसित कर सौंदर्यीकरण अौर बोटिंग शुरू करने पर चर्चा की गयी.
कदमा में शास्त्रीनगर के पीछे खरकई नदी किनारे खाली जमीन पर बाउंड्री कर पार्क निर्माण अौर शेष बची हुई जमीन पर दिल्ली हाट की तर्ज पर हाट विकसित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निकायों को केंद्र अौर राज्य सरकार से प्राप्त फंड से ज्यादा की योजनाअों की मंजूरी दी गयी जिस पर राशि प्राप्त होने पर काम किया जायेगा. साथ ही वैसी योजनाअों को ही मंजूरी दी गयी जिसका स्पष्ट प्रस्ताव तैयार किया गया था. अस्पष्पट तैयार योजनाअों को मंजूरी प्रदान नहीं की गयी अौर स्पष्ट प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया.
मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की योजनाअों की मंजूरी दी गयी है. इसमें से कुछ योजनायें टाटा स्टील लीज क्षेत्र में हैं, जिसके संबंध में टाटा स्टील से 15 दिनों के अंदर आपत्ति मांगी गयी है. बागान एरिया एवं लीज क्षेत्र के कुछ हिस्से में टाटा स्टील को काम करने हैं जो छूट जाते हैं, टाटा स्टील के प्रतिनिधि को कहा गया है कि टाटा स्टील बता दे कि वह कहां तक काम करेगी, बाकी काम सरकार करेगी.
सरयू राय, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement