जमशेदपुर: पुलिस फंड से शहर के साकची थाना क्षेत्र में पहले चरण में 36 सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. पहला कैमरा साकची थाना के गेट के सामने गोल चक्कर के खंभे ( ग्रेजुएट कॉलेज के सामने)पर लगाया गया है. सीसीआर को मॉनीटरिंग रूम बनाया गया है. एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने इस कैमरे के डेमो का जायजा लिया. भविष्य में सीसीआर से पूरे शहर पर नजर रखने की योजना है.
स्थान चिह्न्ति के लिए बैठक
इससे पूर्व दिन में एसएसपी एवी होमकर ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए संवेदनशील स्थान चिन्हित करने के लिए बैठक की. बैठक में कैमरा लगाने वाली एजेंसी, जुस्को के पदाधिकारी एवं सिटी डीएसपी केएन चौधरी उपस्थित थे. बैठक में स्थल चयन पर चर्चा की गयी. शाम में एसएसपी ने अपने कार्यालय में एडीएम अजीत शंकर, सिटी एसपी कार्तिक एस, एसडीओ प्रेम रंजन समेत अन्य अधिकारियों के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर बैठक की. बैठक के बाद सभी साकची थाना पहुंचे और थाना गेट के सामने गोल चक्कर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरा तथा थाना प्रभारी के कक्ष में लैपटॉप में कैमरे से आयी तसवीरों को देखा. उसमें साकची थाना के गेट के पास से गुजर रहे तथा आसपास की गतिविधि कैद हो रही थी. अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
वाइ-फाई से आयेगी तसवीर
साकची थाना गेट के सामने खंभे में लगे कैमरे के नीचे सफेद रंग का प्लेट लगाया गया है. ऐसा प्लेट पीसीआर परिसर में लगे वायरलेस टावर में भी लगाया गया है. खंभे में लगा सीसीटीवी कैमरा तसवीर लेने के बाद सफेद प्लेट के माध्यम से कैद की गयी तसवीर को वायरलेस टावर में लगे सफेद प्लेट में भेजेगा और वहां से वाई-फाई के माध्यम से तसवीर मोनिटर में दिखेगी.