जमशेदपुर: बारीडीह स्थित एडीएमएच अस्पताल में खुलने वाले मणिपाल मेडिकल कॉलेज में नये सत्र की शुरुआत सितंबर माह में शुरू होगी. सत्र शुरू करने में आ रही दस्तावेजी अड़चनों को टाटा स्टील की ओर से दूर कराने का प्रयास चल रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर टाटा स्टील के डिप्टी वीपी सीएस सुनील भाष्करन ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जमीन के सबलीज किये जाने को लेकर जो भी दस्तावेज की जरूरत बतायी गयी है, उसे पूरा किया जा रहा है.
करीब चार एकड़ में यह अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज खुलेगा, जिसमें पढ़ाई के साथ इलाज की समुचित व्यवस्था होगी. झारखंड सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. एमसीआइ और केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से कुछ क्लियरेंस बचा हुआ है. श्री भाष्करन के मुताबिक, इस क्लियरेंस को पूरा कराने के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत है. अतिशीघ्र समस्या का समाधान निकल जायेगा.
क्या है योजना
टाटा स्टील के सहयोग से मणिपाल ग्रुप बारीडीह स्थित एडीएमएच में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का निर्माण करा रहा है
4 एकड़,150 सीटों वाला, यह अपने तरह का पहला निजी मेडिकल कॉलेज होगा
झारखंड के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी सीटें
मणिपाल ग्रुप ही करेगा अस्पताल में चिकित्सकों की व्यवस्था