Advertisement
टाटा मोटर्स में 8 से 11 तक रहेगी छुट्टी
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में दुर्गा पूजा को लेकर 8-11 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी. कंपनी प्रबंधन ने बुधवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर के तहत 9 अक्तूबर को रविवार है, जबकि 11 अक्तूबर को विजयदशमी है. ऐसे में इस दिन उन्हें सवैतनिक छुट्टी मिलेगी. आठ व दस अक्तूबर को-ऑपरेटिव ग्रेड के कर्मचारियों […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में दुर्गा पूजा को लेकर 8-11 अक्तूबर तक छुट्टी रहेगी. कंपनी प्रबंधन ने बुधवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया. सर्कुलर के तहत 9 अक्तूबर को रविवार है, जबकि 11 अक्तूबर को विजयदशमी है. ऐसे में इस दिन उन्हें सवैतनिक छुट्टी मिलेगी. आठ व दस अक्तूबर को-ऑपरेटिव ग्रेड के कर्मचारियों को आधे-आधे दिन का पीएल कटेगा, जबकि शेष आधे-आधे दिन का वेतन कंपनी प्रबंधन देगा.
ऑफिस बियरर्स को सिंगल पंच की सौगात : बोनस समइाौते से भले ही कर्मचारी नाराज हों, लेकिन इसके बाद ऑफिस बियरर्स की सुविधाएं बढ़ गयी हैं. अब उन्हें दो पंच से छुटकारा मिला गया है. केवल इन पंच ही करना पड़ेगा.
ऑफिस बियरर प्लांट व यूनियन ऑफिस नहीं पहुंचे : बोनस समझौते के बाद बुधवार को कोई भी ऑफिस बियरर या यूनियन के कमेटी मेंबर ऑफिस नहीं पहुंचा. हस्ताक्षर नहीं करने वालों में उपाध्यक्ष आकाश दुबे, शेखर खान और आरएन सिंह कंपनी परिसर में तो गये, लेकिन थोड़ी देर बाद निकल गये. यूनियन कार्यालय में भी यही स्थिति रही. कोई भी नहीं आया.
कर्मचारियों को अब महीने में दो दिन दो घंटे छुट्टी की छूट
कंपनी में कार्य के दौरान कमेटी मेंबर हों या कर्मचारी अब महीने में दो दिन 2-2 घंटे के लिए अत्यावश्यक होने पर बाहर निकल सकते हैं. इसके लिए वेतन से पैसे नहीं कटेंगे. इस संबंध में प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति बन गयी. पहले कर्मचारी महीने में तीन दिन 2-2 घंटे के लिए निकल सकते थे. इसे कंपनी प्रबंधन ने बंद कर पिंक पास सिस्टम लागू किया. इससे अत्यावश्यक कार्यों से बाहर जाने पर वेतन के पैसे कटते थे. इससे कमेटी मेंबर समेत कर्मचारियों में नाराजगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement