Advertisement
शहर की चार लड़कियों ने दिखायी स्वरोजगार की राह, खुद का बनाया इनफाॅर्मेशन सेंटर
जमशेदपुर : अगर खुद पर भरोसा हो तथा काम के प्रति समर्पण हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. कुछ ऐसे ही जज्बे के साथ शहर की चार युवतियां साथ मिल कर काम कर रही हैं और खुद रोजगार से जुड़ कर दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं. शहर […]
जमशेदपुर : अगर खुद पर भरोसा हो तथा काम के प्रति समर्पण हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है. कुछ ऐसे ही जज्बे के साथ शहर की चार युवतियां साथ मिल कर काम कर रही हैं और खुद रोजगार से जुड़ कर दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली ये चार लड़कियाें ने रजिस्ट्री ऑफिस के सामने चलता-फिरता इनफाॅर्मेशन सेंटर खोल दिया है. इसके जरिये लोगों को ऑनलाइन सहूलियतें प्रदान करती हैं. इनकी कार्यशैली नित नये ग्राहकों को जोड़ रही है.
प्लास्टिक के नीचे फुटपाथ पर कारोबार
सोनारी कुम्हारपाड़ा निवासी कोकिला कुमारी एलएलबी करने के बाद जमशेदपुर कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगी. कोकिला ने महसूस किया कि अब सारी चीज ऑनलाइन हो चुकी हैं और आम लोगों को इससे जुड़े काम करवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस जरूरत को रोजगार सृजन का अवसर मान कर कोकिला ने अपनी जान पहचान की तीन लड़कियों सरजामदा निवासी लक्ष्मी हांसदा, बारीडीह निवासी संगीता कर्मा और गम्हरिया की सुमित्रा सुंडी का सहयोग लिया. इन लोगों ने मिलकर एक लैपटॉप और प्रिंटर लिया और लोगों को सुविधाएं देने में जुट गयीं. ऑनलाइन शादी की रजिस्ट्री से लेकर जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री, इनकम सर्टिफिकेट, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, इ- स्टांप पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, इ-चालान से जुड़े काम शुरू कर दिया. देखते-देखते इनका कारोबार चल पड़ा.
फुटपाथ पर प्लास्टिक के नीचे प्रतिदिन ये अपना स्टॉल लगाती हैं और जो कमाई होती है उसे आपस में बांट कर घर लौट जाती हैं. कोकिला ने बताया कि वह चाहती तो कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकती थी, लेकिन इस कार्य में बढ़िया स्कोप दिखने के साथ-साथ संतुष्टि भी मिलती है. इसमें खुद की प्रैक्टिस तो होती ही है हमारी जैसी लड़कियों को रोजगार भी मिल जा रहा है. कोकिला के मुताबिक पहले तो लड़की होने के कारण फुटपाथ पर बैठ कर काम करने में झिझक महसूस हुआ लेकिन संकोच छोड़कर हमने स्टार्ट अप की पहल की और आज हम अपनी कमाई से संतुष्ट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement