जमशेदपुर : पानी, बिजली, सफाई एवं अन्य जन सुविधा की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक सरयू राय ने आंदोलन का बिगूंल फूंक दिया है. मानगो जलापूर्ति योजना को उन्होंने प्राथमिकता सूची में रखा है. 12 से 15 फरवरी के बीच उन्होंने सम्मेलन कर जन पहल के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि शहर में दिन प्रतिदिन जन सुविधा में कमी हो रही है. मानगो जलापूर्ति योजना के नाम पर 65 करोड़ रुपया खर्च करने के बाद भी मानगो वासियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. 148 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाया गया है. 116 किलोमीटर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने में 3 से 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे,लेकिन छूटे हुए 116 किलोमीटर में पाइप बिछाने के बजाय मानगो जलापूर्ति योजना के विस्तार एवं पुनर्गठन स्कीम के नाम पर अलग से 65 करोड़ का स्कीम बनाया है. जिसका वे विरोध करेंगे. गरमी के दिनों में जरूरतमंद लोगों को पानी दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने जिला प्रशासन से छूटे हुए क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर पाइप लाइन बिछाना सुनिश्चित करने की मांग की. सोमवार को विधायक सरयू राय इस मामले से डीसी को अवगत करायेंगे.
दबंग नहीं दे रहे बिजली बिल .सरयू राय ने कहा कि दबंग लोग बिजली बिल नहीं दे रहे हैं. बिजली की चोरी हो रही है. रीडिंग में गड़बड़ी है. राजनीतिक परिवार से संबंधित लोग कितना बिजली बिल दे रहे हैं. प्रशासन को इसका प्रकाशन करना चाहिए. जमीन घोटाला .श्री राय ने कहा कि जमशेदपुर में जमीन का घोटाला बहुत हुआ है. जन सुविधा की स्कीम के तहत शहर में कई क्षेत्रों में फूड प्लाजा खोले गये थे. सामान्य लोगों के लिए फूड प्लाजा का महत्व बड़े होटल, क्लबों की तरह थे. धीरे-धीरे फूड प्लाजा को बंद कर जमीन बेच दी गयी. आखिर फूड प्लाजा क्यों बेचा गया. श्री राय ने दूसरी व्यवस्था करने की मांग की हैं.