17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो : वारिस कॉलोनी के कई घरों में घुसा नाले का पानी

जमशेदपुर. लगातार हो रही बारिश तथा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मानगो में नालों का पानी उफन कर आसपास के कई घरों में घुस गया है. वारिस कॉलोनी में नाले के ऊपर से पानी बह रहा है व आवागमन बंद है. यहां अफसर, नजीर, याकूब समेत चार-पांच लोगों के घरों में घुस गया है. […]

जमशेदपुर. लगातार हो रही बारिश तथा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मानगो में नालों का पानी उफन कर आसपास के कई घरों में घुस गया है. वारिस कॉलोनी में नाले के ऊपर से पानी बह रहा है व आवागमन बंद है. यहां अफसर, नजीर, याकूब समेत चार-पांच लोगों के घरों में घुस गया है. कांग्रेसी नेता हाजी फिरोज खान ने सभी परिवारों को अपने चेपापुल स्थित स्काई टच इंकलेव फ्लैट में रहने की व्यवस्था की गयी है.

स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ने पर हड्डी गोदाम क्षेत्र के घरों में पानी घुसने व नाले के पुल के डूबने की संभावना बनी हुई है. दूसरी अोर पारस नगर में नाले के बगल के दस-पंद्रह घरों में पानी घुस गया है. कालिकानगर अौर आदर्श नगर के 25 से ज्यादा घरों में नालों का पानी घुस गया है. रास्ते में पानी जमा होने के कारण लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है. डिमना रोड देश बंधू लाइन के 20 से ज्यादा घरों में नाले का पानी घुस गया है तथा रास्ते में काफी पानी जमा हो गया है. जवाहर नगर के तैयबा नगर में नालों के आसपास के घरों में पानी घुसने की सूचना मिली है.

भाजपाइयों ने किया दौरा
भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साव के साथ पारसनगर, देशबंधू लाइन व कालिका नगर गये और पानी घुसने से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें