एक कार्डधारी ने इसकी शिकायत भाजपा नेता विकास सिंह को की. विकास ने इसकी शिकायत विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम(एसओआर) बिंदेश्वरी तातमा से की. एसओआर ने इसकी जांच के लिए मानगो के एमओ जेपी श्रीवास्तव को निर्देश दिया. एमओ अौर मानगो पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
Advertisement
रुपये वसूलते सेविका पकड़ायी
जमशेदपुर: मानगो में राशन कार्ड बांटने में अवैध रूप से पैसे ले रही सेविका के खिलाफ शिकायत व हंगामा के बाद एमओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच में शिकायत सही पायी गयी और सेविका ने कार्ड बांटने के एवज में पैसे लेने की बात स्वीकार की. इस दौरान पीड़ित लोगों का लिखित […]
जमशेदपुर: मानगो में राशन कार्ड बांटने में अवैध रूप से पैसे ले रही सेविका के खिलाफ शिकायत व हंगामा के बाद एमओ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच में शिकायत सही पायी गयी और सेविका ने कार्ड बांटने के एवज में पैसे लेने की बात स्वीकार की. इस दौरान पीड़ित लोगों का लिखित बयान लिया गया तथा विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी.
कार्ड देने के नाम पर लिये जा रहे थे रुपये
सोमवार को मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 8 ईदगाह के समीप सेविका सागिरा बानो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छुटे हुए लोगों का राशन कार्ड बांट रही थीं. प्रति कार्ड 50 से 100 रुपये वसूल रही थीं. राशि नहीं देने पर कार्ड देने में आना-कानी कर रही थीं. इसे लेकर कार्ड वितरण केंद्र के समीप हंगामा हुआ.
कुछ कार्डधारियों के पैसे लौटाये : सेविका सागिरा बानो ने गलती स्वीकार करते हुए कुछ कार्डधारियों से ली गयी राशि वहीं लौटा दी.
नया राशन कार्ड वितरण करने में अवैध वसूली की शिकायत मिली है, एमओ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. वसूली का मामला सही साबित होने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
-बिंदेश्वरी तातमा, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी धालभूम, जमशेदपुर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement