18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव : छात्रों ने तोड़ा अनशन

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में गत पांच अगस्त से एनएसयूआइ के बैनर तले चल रहे छात्रों की भूख हड़ताल बुधवार को दोपहर बाद समाप्त हो गयी. कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से रोके जाने के विरोध में व परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे. […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में गत पांच अगस्त से एनएसयूआइ के बैनर तले चल रहे छात्रों की भूख हड़ताल बुधवार को दोपहर बाद समाप्त हो गयी. कम उपस्थिति के कारण परीक्षा फॉर्म भरने से रोके जाने के विरोध में व परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे थे. दोपहर करीब 3:30 बजे धालभूम एसडीओ सूरज कुमार हड़ताल स्थल पर पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों व समर्थन में बैठे एनएसयूआइ व कांग्रेसी नेताओं के वार्ता की.
इस क्रम में छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति समेत कॉलेज में आधारभूत संरचना के विकास आदि की मांगें भी रखी. सूरज कुमार ने वहां उपस्थित कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी को अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कराने की बात कही, ताकि फॉर्म भरने से वंचित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूरी हो जाये.
इसके अलावा उन्होंने कॉलेज में कैंटीन, कॉमन रूम आदि की समस्या पर कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर समाधान का यथासंभव प्रयास करने की बात कही. इसके बाद छात्र भूख हड़ताल तोड़ने पर तैयार हुए. एसडीओ ने ग्लूकोज पिलाकर हड़ताल समाप्त करायी. एनएसयूआइ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह, कोल्हान प्रभारी हरीराम टुडू, सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु के प्रतिनिधि विजय यादव, छात्र राहुल कुमार, शिबू सिंह व अन्य उपस्थित थे.
एनएसयूआइ ने कुलपित का पुतला फूंका
इससे पूर्व दोपहर में भूख हड़ताल पर बैठे व अन्य छात्रों ने कॉलेज परिसर में एनएसयूआइ के बैनर तले कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति का पुलता दहन किया. उन्होंने 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी करने के साथ परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1000 रुपये विलंब शुल्क का विरोध किया. साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग की. इस संबंध में संगठन की ओर से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया है. पुतला दहन में परवींदर सिंह, प्रभजोत सिंह, हरिराम टुडू, राहुल कुमार व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें