हालांकि पाथ-वे से सीमेंट के ब्लॉक हटा दिये जाने के बाद यात्रियों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में परेशानी हुई. पार्सल का सामान भी लाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. पार्सल का सामान मजदूर सिर पर ढो कर दूसरे प्लेटफार्म पर ले गये.
Advertisement
पैदल पथ बंद, पार्सल यार्ड की ओर से बनेगा रास्ता
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाने का काम बुधवार को शुरू हुआ. इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर ब्लाॅक लिया गया. सुबह 10 बजे से शाम करीब सात बजे तक एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ. टाटानगर के एइएन-वन एसके दास ने बताया कि प्लेटफॉर्म की लंबाई […]
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाने का काम बुधवार को शुरू हुआ. इसके लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर ब्लाॅक लिया गया. सुबह 10 बजे से शाम करीब सात बजे तक एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ. टाटानगर के एइएन-वन एसके दास ने बताया कि प्लेटफॉर्म की लंबाई को बढ़ाने के क्रम में पाथ-वे (पैदल पथ) को बंद करने का काम किया गया. अब प्लेटफाॅर्म की लंबाई बढ़ाने काम शुरू होगा.
नया पैदल पथ शीघ्र : एइएन-1 एसके दास ने बताया कि पार्सल यार्ड की ओर से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सब-वे बनाया जायेगा. नया पाथ-वे बनाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है. इसे जल्द शुरू कर दिया जायेगा. नया सब-वे शुरू होने पर पार्सल के सामानों को इधर-उधर करने में आसानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement