10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइ सिक्स कर्मियों का विकल्प न बने ठेका मजदूर

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बाइ सिक्स को काम से बैठा कर ठेका मजदूरों से स्थायी प्रवृत्ति का कार्य न कराया जाये, इसके लिए यूनियन प्रबंधन को पत्र सौंपेगी. इसकी प्रतिलिपि डीएलसी को भी दी जायेगी. सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक में ठेका मजदूरों का मामला जोर- शोर से उठा. […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बाइ सिक्स को काम से बैठा कर ठेका मजदूरों से स्थायी प्रवृत्ति का कार्य न कराया जाये, इसके लिए यूनियन प्रबंधन को पत्र सौंपेगी. इसकी प्रतिलिपि डीएलसी को भी दी जायेगी. सोमवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर की बैठक में ठेका मजदूरों का मामला जोर- शोर से उठा.
ऑफिस बियररों का कहना था कि अध्यक्ष- महामंत्री के दौरे के बाद भी पुन: ठेका कर्मी काम पर आ रहे हैं. ऐसा आगे जारी न रहे तथा इसके स्थायी समाधान के लिए यूनियन प्रबंधन को पहले पत्र दे और इसकी प्रतिलिपि डीएलसी को दे.
मेज थप-थपा सदस्यों ने किया अध्यक्ष का समर्थन : अध्यक्ष अमलेश कुमार ने सदस्यों को बताया कि कंपनी का दौरा किये जाने के मामले को लेकर कंपनी के एक वरीय अधिकारी ने फोन किया था. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से मिलने के लिए क्या प्रबंधन से पूछना होगा. उन्होंने आगे भी दौरा करने की बात कही. अध्यक्ष के इस बयान पर बैठक में मौजूद ऑफिस बियररों ने मेज थप-थपा कर समर्थन किया.
पीएफ ट्रस्टी में तीन नाम फिर भेजा गया : पीएफ ट्रस्टी में प्रबंधन के पास नाम भेजे जाने मामले में आज की बैठक में सर्वसम्मति से फिर से तीनों नाम भेजने पर सहमति बनी. हालांकि बैठक में दो नामों को भी भेजने का भी मामला उठा, लेकिन अंत में महामंत्री प्रकाश कुमार,अली राजा और अशोक मिश्रा के नामों को पुन: भेजने पर सहमति बनी. सदस्यों का कहना था कि इससे पूर्व भी तीन नामों को भेजा जा चुका है. पिंक पास मामले में अध्यक्ष अमलेश ने बताया कि प्रबंधन से बातचीत चल रही है.
तोते व प्रकाश में नोक -झोंक : बैठक के बाद कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री प्रकाश कुमार के बीच कंप्रेशर हाउस में कमेटी मेंबर के बहिष्कार मामले को लेकर नोक-झोंक हुई. तोते ने स्थानीय कमेटी मेंबर को मान- सम्मान देने की बात कही. उपस्थित थे : कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष अमलेश कुमार, महामंत्री प्रकाश कुमार, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी उत्तम गुहा, वाइस प्रेसिडेंट मो अमानुद्दीन, रामनरेश सिंह, अजय सिंह, प्रवीण कुमार, एके श्रीवास्तव, मनोज कुमार, असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी डीके महंती, जय प्रकाश सिंह, कैसर खान, सुभाष कुमार राय, विजय कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट अजय भगत.
प्रबंधन को पत्र सौंपने के लिए अध्यक्ष-महामंत्री अधिकृत
बैठक में सबसे पहले बोनस समझौता का मुद्दा उठा. सदस्यों ने वार्ता के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपने की बात कहीं. सर्वसम्मति से अध्यक्ष, महामंत्री को वार्ता के लिए पत्र सौंपने के लिए अधिकृत किया गया. एक दो दिन में यूनियन प्रबंधन को पत्र सौंपेगी.
बैठक बीच में ही स्थगित
महामंत्री सह प्रवक्ता प्रकाश कुमार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यूनियन के सक्रिय नेता धर्मेंद्र पांडेय के पिता के निधन के कारण बैठक बीच में ही स्थगित कर दी गयी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देने के बाद अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी पदाधिकारी दाह संस्कार में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें