जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
Advertisement
शीघ्र दर्शनम बंद रहा, डाक बम को नहीं मिली विशेष सुविधा शंकर नेत्रालय अब रांची में भी खुलेगा
जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची में शंकर नेत्रालय अस्पताल खुलेगा. सरकार एक सप्ताह में अस्पताल खोलने के लिए 50 या 100 एकड़ जमीन देगी. शंकर नेत्रालय के चेयरमैन डॉ एसएस बद्रीनाथ ने झारखंड में अस्पताल खोलने पर सहमति प्रदान कर दी है. जल्द ही उनसे […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि रांची में शंकर नेत्रालय अस्पताल खुलेगा. सरकार एक सप्ताह में अस्पताल खोलने के लिए 50 या 100 एकड़ जमीन देगी. शंकर नेत्रालय के चेयरमैन डॉ एसएस बद्रीनाथ ने झारखंड में अस्पताल खोलने पर सहमति प्रदान कर दी है. जल्द ही उनसे आगे की बातचीत होगी. मुख्यमंत्री रविवार को टाटा मेन हॉस्पिटल में कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं शंकर नेत्रालय की मोबाइल आइ सर्जिकल यूनिट के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर शंकर नेत्रालय के चेयरमैन (पद्मभूषण ) डॉ एसएस बद्रीनाथ ने कहा कि झारखंड में शंकर नेत्रालय खुलने के बाद चेन्नई में कार्यरत लोगों को झारखंड भेजा जायेगा.
राज्य के लोगों इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर : सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के लोगों को नामी डॉक्टरों से इलाज के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने नारायण संस्थान के डॉक्टर शेट्टी, हैदराबाद के प्रसिद्ध डॉ राव को झारखंड में सेवा देने के लिए अगले सप्ताह बातचीत के लिए रांची बुलाया है. उन्होंने कहा कि अपोलो को 1 रुपये में जमीन दी गयी है. 2018 तक अपोलो अस्पताल शुरू हो जायेगा. सीएम ने कहा कि देवी शेट्टी अगस्त के पहले सप्ताह में रांची आ रहे हैं. रांची का सदर अस्पताल उनको सौंप दिया जायेगा. राज्य के लोगों को अब पेनक्रियाज (अग्नाशय) के इलाज के लिए हैदराबाद नहीं जाना पड़ेगा. वहां के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राव भी अगस्त के पहले सप्ताह में यहां आ रहे हैं. उन्हें 10 एकड़ जमीन अस्पताल के लिए देने का वादा किया है.
मोबाइल यूनिट सफल रही, तो पूरे राज्य में होगा लागू : मुख्यमंत्री ने कहा कि चेन्नई के शंकर नेत्रलय व टाटा समूह के साझा प्रयास से संचालित चलंत नेत्र शल्य चिकित्सा इकाई वाहन चाईबासा क्षेत्र के ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में नेत्र रोगियों का गांव गांव जाकर इलाज करेंगी. चाईबासा में सफल परिणाम होने पर इसे पूरे राज्य में लागू किया जायेगा.
अब लोगों को बाहर नहीं जाना होगा
शंकर नेत्रालय को सरकार एक सप्ताह में देगी जमीन
2018 तक अपोलो अस्पताल शुरू हो जायेगा
12 हजार रुपये मानदेय पर हर गांव में पोषण सहिया बहाल की जायेगी
झारखंड बनेगा मेडिकल हब
सीएम ने कहा कि झारखंड मेडिकल हब बनेगा. अगले चार-पांच साल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य अग्रिम पायदान पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों की स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल पर ग्रेडिंग करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि झारखंड इस ग्रेडिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचे.
दो अक्तूबर से पहले में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास
सीएम ने कहा कि दो अक्तूबर के पहले पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज की का शिलान्यास करेंगे. तीनों कॉलेज का डीपीआर बन गया है. बोकारो, चाईबासा में भी मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खोलेगी. इसका डीपीआर बन रहा है. राज्य में इस वित्तीय वर्ष में 09 नर्सिंग कॉलेज भी खोले जायेंगे. ग्रामीण चिकित्सा सेवा बेहतर करने के लिए 12 हजार रुपये मानदेय पर प्रत्येक गांव में पोषण सहिया बहाल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement