जमशेदपुर : मध्य एवं उच्च विद्यालय लक्ष्मीनगर में शुक्रवार को जेआरडी टाटा की 112वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के उप महाप्रबंधक सुबीर गांगुली व एजीएम मुक्तेश्वर वर्मा ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
श्री गांलुली ने छात्र-छात्राओं को जेआरडी टाटा की तरह कर्मयोगी व नैतिकतावादी बनने का संदेश दिया. श्री वर्मा ने जेआरडी टाटा की जयंती को सार्थक बनाने के लिए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता बतायी. इस अवसर पर बच्चों के बीच आयोजित भाषण, कविता, चित्रांकन व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन वीणा सिंह व विभा कुमारी सिन्हा ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक एसपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.