Advertisement
शहर व हाइ-वे छावनी में तब्दील
जमशेदपुर: स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो की दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी शनिवार से शुरू होगी. झाविमो ने जिले से निकलने वाली मालवाहक गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है. नाकेबंदी को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर नाकेबंदी को […]
जमशेदपुर: स्थानीय नीति के खिलाफ झाविमो की दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी शनिवार से शुरू होगी. झाविमो ने जिले से निकलने वाली मालवाहक गाड़ियों को रोकने की चेतावनी दी है. नाकेबंदी को लेकर जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संयुक्त आदेश जारी कर नाकेबंदी को लेकर पूरे जिले को 25 जोन, 8 सुपर जोन में बांटा है. प्रशासन ने 21 कैंप जेल बनाया हैं. 21 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. छह स्थानों में क्यूआरटी को तैनात किया गया है. सीसीआर के प्रभार में एडीसी सुनील कुमार अौर सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा तथा शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में धालभूम के एसडीअो सूरज कुमार अौर सिटी एसपी प्रशांत आनंद तथा ग्रामीण क्षेत्र के संपूर्ण प्रभार में ग्रामीण एसपी एम अर्शी तथा घाटशिला के एसडीअो संतोष कुमार गर्ग रहेंगे. बंदी को लेकर शहर के सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों, एनएच पर पुलिस बल की तैनाती गयी है. शुक्रवार की शाम सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, डीएसपी (विधि व्यवस्था) के नेतृत्व में जैप, क्यआरटी अौर जिला पुलिस के जवानों ने पूरे शहर में मार्च किया.
21 प्रमुख स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ फोर्स तैनात. बिष्टुपुर बाजार, साकची गोलचक्कर, बाजार, हितकु चौक सुंदरनगर, सुंदर नगर चौक, डीसी/एसएसपी कार्यालय, गालूडीह स्टेशन, गोेविंदपुर स्टेशन, राखा स्टेशन, चाकुलिया रेलवे स्टेशन, धालभूमगढ़ स्टेशन, घाटशिला स्टेशन,डिमना चौक, पारडीह चौक, मानगो चौक, खरकई ब्रिज, करनडीह चौक, एग्रिको लाइट सिग्नल, एग्रिको मुख्यमंत्री आवास, मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर आिद.
सायरन बजा कर घूमते रहे फोर्स
स्थानीय नीति के विरोध में झाविमो द्वारा एनएच व रेल मार्ग में माल ढुलाई रोकने की बात कही गयी है, लेकिन शुक्रवार की शाम 30 से ज्यादा गाड़ी को लेकर शहर में मार्च किया गया. सायरन बजाती गाड़ियों के काफिले के साकची, मानगो, सोनारी समेत अन्य क्षेत्रों में घूमते ही लोग यह जानने के लिए अखबारों के दफ्तर में फोन करने लगे कि शहर में कुछ हुआ है क्या.
रेलवे में अलर्ट
जेवीएम की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर रेलवे की ओर से स्टेशन परिसर सहित आसपास अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जा रहा है. रेल पुलिस व आरपीएफ के अलावा जिला पुलिस बल की भी तैनाती यहां की गयी है.
नेताअाें पर पुलिस की नजर
स्थानीयता नीति काे लेकर झाविमाे द्वारा 11-12 काे आहूत नाकेबंदी काे झामुमाे ने अपना सक्रिय समर्थन दिया है. झामुमाे के समर्थन के बाद जिला पुलिस भी सक्रिय हाे गयी है. झामुमाे नेताअाें पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस के पदाधिकारी ड्यूटी पर लगा दिये गये हैं. झामुमाे के नेताआें ने भी अपना स्थान बदल लिया है. मई माह में बंद में नेताओं को पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement