जमशेदपुर: सीतारामडेरा स्लैग रोड स्थित नाला में रांची हरमू निवासी अखिलेश सिंह की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गयी. रांची में जैप दो के जवान की पत्नी ने प्यार में धोखा देने पर अपने चचेरे भाई और एक अन्य साथी के साथ मिलकर अखिलेश की हत्या की साजिश रची थी.
पुलिस ने हत्या में अखिलेश सिंह की प्रेमिका सह जवान की पत्नी सीतारामडेरा बगान एरिया निवासी नीतू कुमारी, उसके चचेरे भाई राहुल कुमार तथा स्लैग रोड बेनी बगान के रमेश कर्मकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मोबाइल फोन भी जब्त किये हैं. रमेश कर्मकार राहुल का दोस्त है. वह यूनियन बैंक में चर्तुथवर्गीय कर्मचारी का काम करता है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को दी.
सीतारामडेरा पुलिस ने सुबह 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया था. युवक के सिर के पीछे और ललाट पर गहरे जख्म के निशान थे. पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल की डिटेल के आधार पर मामले की जांच कर सफलता हासिल की है. एसएसपी ने कहा कि 12 घंटे के अंदर मामले का उदभेदन करने के लिए वह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल को अवॉर्ड के लिए अनुशंसा करेंगे. इस मौके पर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी भी मौजूद थे.
10 साल पूर्व हरमू में विकास के साथ हुई थी शादी: एसएसपी ने बताया कि सीतारामडेरा की नीतू कुमारी का 10 वर्ष पूर्व विवाह रांची हरमू निवासी जैप 2 के जवान विकास गुप्ता के साथ हुआ था. शादी के बाद से नीतू का संबंध विकास गुप्ता के दोस्त अखिलेश सिंह के साथ हो गया. इसको लेकर नीतू तथा विकास के साथ हमेशा झगड़ा होता था.
देर रात परिजन पहुंचे थाने : अखिलेश सिंह की हत्या की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. इस पर उसके परिजन देर रात सीताराम डेरा थाने पहुंच गये.
प्रेमी ने शादी की, तो होश खो बैठी
कुछ दिनों पूर्व नीतू को पता चला कि उसके प्रेमी अखिलेश सिंह ने किसी अन्य के साथ शादी कर ली है. इसको लेकर नीतू सदमे में थी और प्रेमी को खो देने का भय था. एक सप्ताह पूर्व वह अपने आठ वर्ष के बच्चे को लेकर रांची से मायके सीतारामडेरा पहुंची. नीतू ने अखिलेश द्वारा धोखा देने की जानकारी अपने चचेरे भाई राहुल कुमार को दी. इसके बाद नीतू ने राहुल और राहुल के दोस्त रमेश के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
बहन के प्रेमी को शराब पिलायी और दोस्त के साथ मिल कर दी हत्या : एसएसपी ने बताया कि नीतू ने अखिलेश को फोन पर शहर बुलाया था. अखिलेश शनिवार की शाम को मानगो बस स्टैंड पर पहुंचा. बस स्टैंड पर नीतू का भाई राहुल और उसका दोस्त रमेश कर्मकार ने अखिलेश को रीसीव किया और बाइक से उसे सीतारामडेरा स्लैग रोड नाला के पास ले गये. वहां तीनों ने शराब पी. अखिलेश को ज्यादा शराब पिला दी गयी. नशा होने के बाद अखिलेश की दोनों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी और शव नाला में फेंक दिया.