Advertisement
डाकिया घर पर ही जमा लेंगे बिजली बिल
जमशेदपुर : प्रोजेक्ट ऐरो के तहत कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा डाकघर नयी उपभोक्ता सेवाओं को लॉच करने की तैयारी में है. अगली कड़ी में जिले के सभी 115 डाकिया को स्मार्ट बनाने की तैयारी है. ये डाकिये स्मार्ट फोन से उपभोक्ताओं के घर पर टेलीफोन व बिजली बिल जमा ले सकेंगे. इसके लिए इन्हें […]
जमशेदपुर : प्रोजेक्ट ऐरो के तहत कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा डाकघर नयी उपभोक्ता सेवाओं को लॉच करने की तैयारी में है. अगली कड़ी में जिले के सभी 115 डाकिया को स्मार्ट बनाने की तैयारी है. ये डाकिये स्मार्ट फोन से उपभोक्ताओं के घर पर टेलीफोन व बिजली बिल जमा ले सकेंगे. इसके लिए इन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद वे स्मार्ट फोन से घर-घर जाकर चिट्ठी पहुंचाने के साथ ही कई अन्य काम भी कर सकेंगे.
फिलहाल विभाग की अोर से तैयारी की गयी है कि अगर डाकिया किसी घर में टेलीफोन बिल पहुंचाने जाते हैं और उपभोक्ता यह चाहता है कि उनका टेलीफोन बिल भी जमा हो जाये तो यह काम संभव हो सकेगा. डाक विभाग, बीएसएनएल अौर बिजली विभाग के साथ एक करार करने जा रहा है.
इसके बाद बीएसएनएल का टेलीफोन बिल के साथ बिजली बिल भी उपभोक्ता डाकिया को दे सकेंगे. डाकिया स्मार्ट फोन के जरिये उसे उसी समय अॉनलाइन जमा करा देगा. फिरहाल डाक मुख्यालय को इस कार्य के लिए जिला से 115 डाकिया की सूची स्मार्ट फोन देने की अनुशंसा के साथ रांची भेजी गयी है.
डाकिया को स्मार्ट फोन दिया जायेगा. इसके जरिये वे उपभोक्ता के घर-घर जाकर बिजली बिल के साथ ही टेलीफोन बिल को भी जमा ले सकेंगे. पहले चरण में कुल 115 डाकिया का चयन किया गया है.
एसपी सिंह, वरिष्ठ डाकपाल, सिंहभूम मंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement