Advertisement
रांची से टाटा आ रही याराना बस-हाइवा में टक्कर, 3 घायल
जमशेदपुर : शनिवार की शाम नेशनल हाइवे 33 में रामपुर रिंग रोड के समीप रांची से टाटा आ रही याराना बस और हाइवा में सीधी टक्कर में खलासी सहित तीन यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद खलासी को छोड़ बाकी यात्रियों को छोड़ दिया […]
जमशेदपुर : शनिवार की शाम नेशनल हाइवे 33 में रामपुर रिंग रोड के समीप रांची से टाटा आ रही याराना बस और हाइवा में सीधी टक्कर में खलासी सहित तीन यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार बाद खलासी को छोड़ बाकी यात्रियों को छोड़ दिया गया.
बस के खलासी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद रामपुर रिंग रोड में थोड़ी देर के लिए जाम लग गया. घटना के बाद बस के सभी यात्रियों को दूसरी बसों से रांची और जमशेदपुर भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम करीब चार बजे के करीब रांची से याराना बस (जेएच 05एआर / 8591) टाटा के लिए खुली. रामपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड के समीप बस और कंसट्रशन कंपनी मधुकॉन की हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर आमने- सामने होने से बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण बस के खलासी को ज्यादा चोट लगी. पुलिस ने बस और हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement