10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में गोली के साथ धराया

जमशेदपुर : भुइयांडीह सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर दो जिंदा कारतूस के साथ चांडिल निवासी दीपक सिंह सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दीपक की संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. इसके बाद सत्तू दुकान के पास उसकी तलाशी ली गयी. जिसमें उसकी जेब से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद […]

जमशेदपुर : भुइयांडीह सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर दो जिंदा कारतूस के साथ चांडिल निवासी दीपक सिंह सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दीपक की संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ. इसके बाद सत्तू दुकान के पास उसकी तलाशी ली गयी.
जिसमें उसकी जेब से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये. घटना सुबह 11 बजे की है. कोर्ट परिसर में गोली मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार दीपक के साथ उसका एक सहयोगी भी हथियार के साथ मौजूद था, जो फरार होने में सफल रहा. जिसकी तलाश में सीतारामडेरा पुलिस दीपक को लेकर चांडिल गयी है. दीपक के खिलाफ चांडिल थाने में चोरी, जानलेवा हमला समेत कई मामले दर्ज हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है. शुक्रवार को वह पहली बार कोर्ट आया था.
2014 में कोर्ट परिसर में हुई थी फायरिंग की कोशिश
जमशेदपुर कोर्ट परिसर में सजायाफ्ता अखिलेश सिंह पर पेशी के दौरान 24 मई 2014 को फायरिंग का प्रयास हुआ था. हालांकि मिस फायर के कारण उसकी जान बच गयी. लेकिन अखिलेश के सहयोगियों ने एक हमलावर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जबकि दूसरे ने कोर्ट रूम में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचायी. जख्मी हमलावार सरबजीत सिंह व हन्नी सिंह का इलाज पुलिस ने कराया.
इस घटना के बाद से तत्कालीन एसएसपी एवी होमकर ने कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी थी. वकीलों को छोड़कर परिसर में अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. गेट पर चेकिंग की जाने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें