10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सिरे से होगा खैरबनी कचरा प्लांट का निर्माण

जमशेदपुर: खैरबनी कचरा प्लांट का निर्माण नये सिरे से होगा. इसके लिए चयनित नयी एजेंसी ने आइके वर्ल्ड वाइड लि. ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. पिछले दिनों उपायुक्त कार्यालय में एजेंसी द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया था. अब एजेंसी द्वारा वतर्मान बजट में डीपीआर तैयार किया जायेगा अौर स्वीकृति के बाद योजना पर […]

जमशेदपुर: खैरबनी कचरा प्लांट का निर्माण नये सिरे से होगा. इसके लिए चयनित नयी एजेंसी ने आइके वर्ल्ड वाइड लि. ने सर्वे का काम पूरा कर लिया है. पिछले दिनों उपायुक्त कार्यालय में एजेंसी द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया था. अब एजेंसी द्वारा वतर्मान बजट में डीपीआर तैयार किया जायेगा अौर स्वीकृति के बाद योजना पर काम शुरू होगा. विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय के अनुसार सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर तीन माह में प्लांट का काम फिर से शुरू कर दिया जायेगा.
वर्षों से लंबित चला आ रहा है कचरा प्लांट का काम : जेएनएनयूआरएम के तहत खैरबनी में 36 एकड़ में ठोस कचरा प्लांट बनाने की योजना तैयार की गयी थी. योजना के लिए जेडब्ल्यूपीएसपीएल का चयन किया गया था अौर योजना का डीपीआर तैयार किया गया था.

स्थानीय लोगों के विरोध के कारण कई वर्षों तक जमीन की समस्या के कारण काम शुरू नहीं हो सका था. केंद्र सरकार द्वारा सूद समेत राशि वापस लेने की चेतावनी भी दी गयी थी. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों से सहमति लेकर बाउंड्री का निर्माण शुरू किया था अौर लगभग 70 लाख रुपये के वाहन की भी खरीद की गयी थी लेकिन एजेंसी द्वारा सुरक्षा समेत अन्य कारणों से काम करने से इनकार कर दिया था जिसके कारण नोडल एजेंसी जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय ने जेडब्ल्यूपीएसपीएल के साथ इकरारनामा को रद्द कर दिया था अौर उसकी सिक्यूरिटी मनी 1.66 करोड़ रुपये को जब्त कर लिया था. एजेंसी द्वारा इसके खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी. हाइकोर्ट ने जेएनएसी के पक्ष में फैसला दिया था, जिसके बाद नयी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी है.

कचरा प्लांट के लिए नयी एजेंसी का चयन
खैरबनी कचरा प्लांट के लिए नयी एजेंसी का चयन किया गया है जिसके द्वारा सर्वे कर दृश्यता रिपोर्ट तैयार की गयी थी जिसका प्रजेंटेशन पिछले दिनों किया गया. डीपीआर तैयार करने समेत अन्य सभी प्रक्रिया को पूरी कर तीन माह में काम को धरातल पर शुरू कर दिया जायेगा.
दीपक सहाय, विशेष पदाधिकारी, अक्षेस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें