10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन : अधिसूचना जारी, आज तय होगी चुनाव की तिथि

जमशेदपुर :टाटा वर्कर्स यूनियन में दो रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. बुधवार को दोनों पदों पर चुनाव की तिथि एवं अन्य कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन उप चुनाव समिति की बैठक दो पालियों में ( सुबह साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे […]

जमशेदपुर :टाटा वर्कर्स यूनियन में दो रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. बुधवार को दोनों पदों पर चुनाव की तिथि एवं अन्य कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. मंगलवार को टाटा वर्कर्स यूनियन उप चुनाव समिति की बैठक दो पालियों में ( सुबह साढ़े नौ से दोपहर डेढ़ बजे और शाम साढ़े चार से छह बजे) हुई.

बैठक में समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से हॉस्पिटल स्टीवर्ड (टीएमएच) चुनाव क्षेत्र संख्या टीडब्ल्यूयू/2016/127 और फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, चुनाव क्षेत्र संख्या टीडब्ल्यूयू/2016/127 में उप चुनाव कराने की घोषणा कर दी. टाटा स्टील कंपनी के फ्यूल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के मुनेश्वर पांडेय और टीएमएच के कर्मचारी आनंद मुखी ने पिछले दिनों ईएसएस लेने से यूनियन के दो कमेटी सदस्यों का पद खाली हो गया था. मंगलवार की बैठक में चुनाव पदाधिकारी एचके सिंह, उप चुनाव समिति सदस्य जे. आदिनारायण, मनोरंजन तिवारी, एके गुप्ता, शशांक मंजर, वीएन सिंह और अश्विनी मिश्रा मौजूद थे.

संविधान के तहत होगा उप चुनाव
बैठक के दौरान उप चुनाव समिति ने यूनियन के संशोधित संविधान का गहन अध्ययन किया. जिसके तहत संविधान के अनुच्छेद पांच की उपधारा 2 (आई) के तहत उप चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. सोमवार को यूनियन के अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद ने उप चुनाव समिति के सभी सदस्यों को यूनियन के संशोधित संविधान की कॉपी दी थी.
ड्यूटी से किये गये रिलीज
चुनाव को देखते हुए आरओ सहित चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों को चुनाव होने तक ड्यूटी से रिलीज कर दिया गया है. इस संबंध में महामंत्री की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें