Advertisement
शहर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कल, शहर हाइअलर्ट पर चप्पे-चप्पे में फोर्स
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के आगमन तथा विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर को हाइअलर्ट पर रखा गया है. शुक्रवार को एसपीजी के जवानों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ रास्ते के सभी नाले, पुल, पुलिया व मेनहोल की जांच की. प्रधानमंत्री को आतंकी अौर उग्रवादी संगठनों से खतरे को देखते […]
जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के आगमन तथा विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए पूरे शहर को हाइअलर्ट पर रखा गया है. शुक्रवार को एसपीजी के जवानों ने जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ रास्ते के सभी नाले, पुल, पुलिया व मेनहोल की जांच की. प्रधानमंत्री को आतंकी अौर उग्रवादी संगठनों से खतरे को देखते हुए उन्हें जेड प्लस एएसएल, प्रोटेक्टी अौर एसपीजी सुरक्षा श्रेणी कवर करती है.
24 अप्रैल को एयरपोर्ट के अंदर से जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आसपास के पूरे इलाके में फोर्स व प्रशासनिक पदाधिकारी (दंडाधिकारी) नियुक्त किये गये हैं. लोगों के शरीर की भी जांच की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम स्थल जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं आसपास के क्षेत्र को दो सुपर जोन अौर कई जोन तथा सेक्टर में बांटा गया है. हर जोन व सेक्टर में पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी अौर प्रशासनिक पदाधिकारियों को तैनात किया गया है.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी किया है. दूसरी अोर, राष्ट्रीय पंचायत दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अब तक केरल, कर्नाटक, सिक्किम, गुजरात, असम, त्रिपुरा अौर अोड़िशा के कई डेलिगेट्स आ चुके हैं.
प्रधानमंत्री के काफिले में होंगी 14 गाड़ियां : एसपीजी के नियम के अनुसार प्रधानमंत्री के काफिले में 14 गाड़ियां रहेंगीं, जिनमें सबसे आगे वार्निंग कार, पायलट कार, दिल्ली से आने वाले मीडिया की गाड़ी, एसपीजी, बुलेट प्रूफ वीवीआइपी गाड़ी, एंबुलेंस व टेल कार रहेगी.
मिनट दर मिनट
2.05 बजे अपराह्न, रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एम 1- 8/ 17 हेलीकॉप्टर द्वारा जमशेदपुर के लिए प्रस्थान
2.50 बजे, सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन
2.55 बजे, सोनारी एयरपोर्ट से जेआरडी के लिए प्रस्थान
3.00 बजे, जेआरडी आगमन
03.00-4.05 बजे, जेआरडी में राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में शिरकत
4.10 बजे, जेआरडी से प्रस्थान
4.15 बजे, सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन
4.20 बजे, सोनारी एयरपोर्ट से प्रस्थान
5.05 बजे, रांची बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पर आगमन
ग्राम सरकारों की महापंचायत कल
24 अप्रैल को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन की मेजबानी को तैयार है. ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री का संदेश देश के लगभग सभी गांवों में प्रसारित किया जायेगा. इस सम्मेलन में देशभर से 3,000 से अधिक पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे. विभिन्न राज्यों के डेलिगेट्स यहां पहुंचने शुरू हो चुके हैं. स्थानीय प्रशासन दिन-रात मेहनत कर इस भव्य आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटा है. अबतक राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन समारोह नयी दिल्ली में ही होता था, लेकिन इस बार लौहनगरी को यह मौका मिला है.
एयरपोर्ट से जेआरडी तक 500 पुलिसकर्मी मुस्तैद
जेआरडी टाटा कॉम्प्लेक्स में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने एसपीजी के दिशा निर्देश पर सभी प्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी को तैनात कर दिया गया है. सोनारी ऐयरपोर्ट से लेकर जेआरडी के गेट तक पदाधिकारियों समेत पांच सौ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें दो आइपीएस समेत छह डीएसपी को भी नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया है. एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस बलों ने मोरचा संभाल लिया. जिला बल और दूसरे जिला से आये पुलिस पदाधिकारियों व जवान शुक्रवार की शाम चार बजे कीनन स्टेडियम में जमा हुए.
वहां से एसएसपी ने सभी को निर्धारित स्थल पर तैनात रहने का आदेश जारी किया. एसएसपी ने कीनन स्टेडियम में लगभग दो घंटे तक रुककर फोर्स की तैनाती की. इसके बाद हर चेकिंग प्वाइंट पर एसएसपी, सिटी एसपी ने जाकर सुरक्षा का जायजा लिया. कीनन स्टेडियम में आइबी, स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी भी मौजूद थे.
पूरी सड़क पुलिस छावनी में रहेगी तब्दील. सोनारी एयरपोर्ट से लेकर जेआरडी तक जिस मार्ग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कारकेड गुजरेगा, वह मार्ग पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा. किसी भी व्यक्ति को (पदाधिकारी को छोड़कर) उस मार्ग से गुजरने नहीं दिया जायेगा.
एसएसपी ने की बैठक. फोर्स की तैनाती से पहले एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने तीन घंटे तक सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत सभी डीएसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा के हर बिंदू पर अंतिम रूप रेखा तैयार की. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति विरोध में उतरता है, तो उसके साथ पुलिस शख्ती से पेश आयेगी.
क्वार्टर के सामने लगाया गया परदा
प्रधानमंत्री का कारकेड जेआरडी कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग सेंटर वाले गेट से अंदर घुसेगा. बॉक्सिंग सेंटर गेट के सामने टाटा स्टील के क्वार्टर है. एसपीजी के निर्देश के बाद र्क्वाटरों के सामने परदा लगाया गया है. लगभग 700 मीटर की दूरी तक यह परदा लगाया गया है.
42 जगहों पर बेरीकेटिंग लगेगी
सोनारी ऐयरपोर्ट से जेआरडी जाने तक वाली मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली हर लिंक रोड में शुक्रवार की देर शाम से बेरीकेटिंग लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. कुल 42 जगहों पर बेरीकेटिंग लगायी जा रही है. हर बेरीकेटिंग पर दो तीन जवानों को तैनात किया गया है, ताकि बेरीकेट तोड़कर कोई भी मुख्य मार्ग तक न पहुंच सके.
बाधा पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई : डीसी
जमशेदपुर. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने चेतावनी दी है कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से कोई भी विरोध कर सकता है, लेकिन राष्ट्रीय आयोजन में अगर व्यवधान उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को चलने अौर अपना कार्य करने की आजादी है. 24 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम राष्ट्रीय कार्यक्रम है अौर कोई अगर उसमें व्यवधान उत्पन्न करता है तो यह गैर संवैधानिक अौर गैर कानूनी होगा. यह संविधान की धारा 19 का उल्लंघन माना जायेगा. उपायुक्त ने चेताया है कि कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न करने, किसी को कार्यक्रम में आने या जाने से रोका गया तो भादवि की कठोर धाराअों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कौन, क्या बयान दे रहा है इसकी लगातार मॉनीटिरंग की जा रही है. स्थल पर व्यवधान की कोशिश करने वालों के साथ-साथ उकसाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
हर व्यक्ति पर रहेगी सीसीटीवी की नजर
24 अप्रैल को जेआरडी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के अंदर अौर बाहर रहने वाले हर कोई सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे. इस बात की जानकारी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दी. कैमरे की संख्या बताने से इनकार करते हुए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिसमें तेज धूप में भी बेहतर क्वालिटी के फुटेज आयेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले पंचायत डेलिगेट्स, आम लोग, वीआइपी सभी पर कैमरे की नजर होगी. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से सभी की गतिविधि की क्लोज मॉनिटरिंग होगी. हर बसों में आने-जाने के लिए दी जायेगी पानी की बोतल. उपायुक्त ने बताया कि बसों से आने वाले पंचायत डेलिगेट्स, पंचायत क्षेत्र से आने वाले प्रतिनिधियों को बसों में पानी की बोतल उपलब्ध कराया जायेगा. बोतल में पानी अाने अौर जाने दोनों समय के लिए दिया जायेगा, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. बसों में पानी उपलब्ध कराने के लिए सभी बीडीअो को पानी का बोतल दे दिया गया है.
मोदी करेंगे बॉक्सिंग सेंटर गेट से प्रवेश. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग सेंटर गेट से प्रवेश करेंगे. जबकि डेलिगेट्स, मैदान में जाने वाले सांसद, विधायक, मीडियाकर्मी योगा सेंटर गेट से सटे जिम्नास्टिक सेंटर गेट से प्रवेश करेंगे. अन्य प्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं आम लोग गैलरी में गैलरी के गेट से प्रवेश करेंगे.
तीन हैंगर पंडाल में 6 हजार लोग बैठेंगे. जेआरडी कॉम्प्लेक्स के मैदान में तीन हैंगर पंडाल बनाये गये हैं. इन पंडालों में छह हजार लोग बैठेंगे. इसमें देश भर से आये पंचायत डेलिगेट्स तथा आगे के हिस्से में पुरस्कार प्राप्त करने वाले, सांसद-विधायक, राज्यों के मंत्री, अधिकारी अौर मीडिया कर्मी बैठेंगे.
11 बजे करेंगे प्रवेश, सात घंटे गुजारने होंगे जेआरडी में
देश, झारखंड एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों, डेलिगेट्स, कार्यकर्ता तथा आम लोगों को प्रशासन 11 बजे मैदान एवं गैलरी में प्रवेश करायेगा. इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बताया कि 11 बजे से लोगों को प्रवेश शुरू कराया जायेगा. दिन के एक बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे अौर समापन शाम छह बजे होगा.
गैलरी में पानी की बोतल पर रोक, पाउच की रहेगी व्यवस्था
एसपीजी ने गैलरी में पानी की बोतल की व्यवस्था पर रोक लगा दी है. उपायुक्त ने बताया कि गैलरी में भी पानी की बोतल नहीं रहेगी. मैदान एवं गैलरी में पाउच में पानी उपलब्ध कराया जायेगा, जिसके लिए पर्याप्त संख्या में पानी के पाउच मंगाये गये हैं. पंचायत डेलिगेट्स, कार्यकर्ता, आम लोग सभी को प्रशासन की अोर से पाउच में पानी उपलब्ध कराया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि बाहर में टैंकर की व्यवस्था की गयी है. पानी की बोतल को स्टॉक के रूप में रखा जायेगा.
हैंगर के बीच से होगा इमरजेंसी रास्ता
जमशेदपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स मैदान (कार्यक्रम स्थल) में चौकसी की होमवर्क को अंतिम रूप दिया. शुक्रवार को प्रधानमंत्री के स्टेज वाले छोटे हैंगर (कैन्वास पंडाल) के ठीक सामने अौर तीन लंबे-लंबे विशाल हैंगर (कैन्वास पंडाल) डी घेरा बनाया गया. इसके अलावा तीनों हैगर के बीच लोहे का स्टैक्चर खड़ाकर चार फीट का रास्ता बनाया गया है. उक्त रास्ते में सुरक्षा एजेंसी को छोड़कर आम लोगों के जाने पर पूर्णत: रोक रहेगी. उक्त डी आकार वाले इलाके में व हैगरों के बीच से बने रास्ताें में सुरक्षा एजेंसियों की टीम तैनात रहेगी अौर पल-पल की स्थिति पर नजर रखेगी. इधर डी आकार वाले जगह अौर हैगरों के बीच बनाये गये रास्ता में अलग रंग का कालीन बिछायी गयी है.
तीन हैंगरों में 2500-2800 प्लास्टिक की कुर्सियां बिछायी. जेआरटी टाटा स्पोटर्स मैदान के अंदर तीन बड़े व लंबे-लंबे हैंगर (कैन्वास पंडाल) में 2500-2800 प्लास्टिक की कुर्सियों को एक क्रम में थोड़ा अलग-अलग जगह पर सजाकर रख दिया गया है.
अपर सचिव ने मंच-पंडाल का जायजा लिया. पंचायती राज मंत्रालय की अपर सचिव रश्मि शुक्ला शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को दिन भर जेआरडी काॅम्प्लेक्स में रह कर मंच, हैंगर पंडाल का जायजा लिया तथा अपनी देखरेख में ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के बैनर, बोर्ड, होर्डिंग लगवाया.
मैदान में एलइडी, अॉडियो-विजुअल सिस्टम लगाया गया. मैदान में एलइडी, अॉडियो-विजुअल सिस्टम, साउंड सिस्टम, होर्डिंग फ्लैक्स लगा दिया गया है. सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा सिस्टम लगाया गया है.
आज जमा होंगी बसें कल तक सेवा ठप
जमशेदपुर. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार की सुबह आठ बजे से को- ऑपरेटिव कॉलेज प्रांगण में बसें जमा होंगे. 23 और 24 अप्रैल काे शहर में चलने वाली मिनी बसें, सिटी बसें और लंबी दूरी की बसें नहीं चलेगी. प्रशासन को पांच सौ बसें और लगभग सौ छोटी वाहनों की आवश्यकता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिये है. आज नहीं चलेंगी टाटा मोटर्स की बसें शनिवार को टाटा मोटर्स की बसें बंद रहेगी. कर्मचारियों को स्वयं अपने वाहन से कंपनी आना और जाना होगा. कंपनी प्रबंधन की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया है. बसों की धर पकड़ तेज. ग्रामीण क्षेत्रों के सभी थानेदारों और ब्लॉक के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चलने वाले बसों को पकड़ने का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement