Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: हाउस ने पिछली कमेटी मीटिंग के निर्णय को स्वीकृति दी, पर्यवेक्षक तैनाती के बाद चुनाव
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में मध्यावधि चुनाव को लेकर हाउस की मंजूरी मिल गयी है. फ्यूल मैनेजमेंट विभाग और मेडिकल विभाग की खाली हुई सीट के लिए यह चुनाव कराया जायेगा. सोमवार को यूनियन की मीटिंग में मात्र 15 मिनट में पिछली मीटिंग के फैसले को हाउस ने मंजूरी दे दी. इसके बाद तय […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन में मध्यावधि चुनाव को लेकर हाउस की मंजूरी मिल गयी है. फ्यूल मैनेजमेंट विभाग और मेडिकल विभाग की खाली हुई सीट के लिए यह चुनाव कराया जायेगा. सोमवार को यूनियन की मीटिंग में मात्र 15 मिनट में पिछली मीटिंग के फैसले को हाउस ने मंजूरी दे दी. इसके बाद तय हुआ कि अब श्रम विभाग के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद नये सिरे से पर्यवेक्षक तैनात किया जायेगा. इसके बाद चुनाव कराया जायेगा.
यह भी तय हुआ है कि अगर श्रम विभाग पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं करता है तो इंटक की ओर से पर्यवेक्षक की डिमांड करने के बाद चुनाव कराया जायेगा. चुनाव कराने के पहले रिटर्निंग ऑफिसर कौन होगा, इसकी मांग की जायेगी. अगर अकेला नाम आया तो ठीक, एक से अधिक आने पर गुप्त मतदान के जरिये वोटिंग करायी जायेगी. इसके लिए सबका सहयोग मांगा गया है. रिटर्निंग ऑफिसर के साथ पूरी चुनाव कमेटी का भी चुनाव कराया जायेगा. इसके बाद वोटिंग करायी जायेगी. कमेटी मीटिंग में अध्यक्ष समेत यूनियन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
सिर्फ एक-एक प्रत्याशी का नामांकन कराने की तैयारी
यूनियन सूत्रों के मुताबिक फ्यूल मैनेजमेंट विभाग और मेडिकल विभाग की ओर से अलग-अलग सिर्फ एक-एक प्रत्याशी का नामांकन करने की तैयारी की गयी है. इसका प्रयास शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement