आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में ब्लड बैंक की कमी को शीघ्र दूर की जायेगी. उक्त बातें जिला के उपायुक्त के श्रीनिवासन ने आदित्यपुर में मां अन्नपूर्णा जन कल्याण संघ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में कही.
उन्होंने कहा सरायकेला या आदित्यपुर में एक ब्लड बैंक की कमी महसूस की जा रही है. इसके लिए जल्द से जल्द प्रयास किया जायेगा, ताकि जिले के लोगों रक्त के लिए परेशानी नहीं उठाना पड़े. यहां काफी समाजसेवी संस्था हैं और काफी संख्या में लोग रक्तदान में भाग लेते हैं. श्री श्रीनिवासन ने जिला में रेडक्रॉस सोसायटी के अपने भवन के लिए भी जमीन की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने संघ के आयोजन व शिविर में महिलाओं की उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान माना जाता है. इससे किसी की जान ही नहीं बचती बल्कि रक्तदाता को भी लाभ होता है.