जमशेदपुर: सोमवार सुबह से ही शहर का मौसम बिगड़ गया है. सुबह से ही बादलों की सूरज के साथ अटखेलियां एवं हल्की बूंदाबांदी के कारण लोग सर्दी से कंपकंपाते नजर आये. सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी होने लगी थी, लेकिन सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे के करीब गुनगुनी धूप निकलने के बाद तो तापमान और गिरने लगा. हालांकि, बादलों के कारण रविवार की अपेक्षा आज अधिक तापमान दर्ज किया गया. शहर का तापमान रविवार को 9.8 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सोमवार को यह बढ़ कर 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
जमशेदपुर में सोमवार को 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. हालांकि रविवार को रांची में 3.2 मिमी बारिश हुई थी, मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह हालत उत्पन्न हुई है. ओड़िशा और बंगाल से सटे इलाकों में निम्न दबाव के साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में गड़बड़ी के कारण ऐसी बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 24 घंटे तक यही हालात रह सकती है. विभाग ने बताया कि मंगलवार की दोपहर से तापमान में तेज गिरावट आयेगी. इसके साथ ही शीतलहरी शुरू होने की भी आशंका है. मौसम विभाग और चिकित्सकों ने बूढ़ों और बच्चों को खास तौर पर ठंड से बचने की सलाह दी है.
ऐसे हालात पहली बार उत्पन्न हुए
सोमवार को जैसा साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्पन्न हुआ है, वह दिसंबर-जनवरी में पहली बार ऐसा मौसम हुआ है. विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, इससे पहले ऐसे हालात अब तक दो-तीन बार उत्पन्न हो चुके रहते हैं, लेकिन जनवरी में ऐसे मौसम का साफ संदेश है कि पूरा जनवरी महीना ठंड में ही बीत सकता है.