ये चेहरा हाय, कुछ कहता नहीं है…(फोटो आयी होगी)हिंदुस्तानी संघ के कवि सम्मेलन में बही काव्य-धारालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टुइलाडुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को विविध रूप-रंग-गंध की कविताओं से सराबोर किया. वरिष्ठ कवि दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन की शुरुआत उदय प्रताप ‘हयात’ की काव्य प्रस्तुति से हुई, ‘वो सच्चा है कोई झूठा नहीं है/ ये चेहरा हाय, कुछ कहता नहीं है।’ उनके बाद आये नगर के ख्यात गजलकार शैलेेंद्र पांडेय ‘शैल’ ने अत्यंत मधुर गीत सुनाया ‘वक्त को बाजुओं जकड़ लीजिये / जिंदगी फिर कोई चाल चल जायेगी।…’ जिसकी श्रोताओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. वीणा पांडेय की कविता ‘जीवन के मरुस्थल पर कोई जब प्यार सुधा बरसायेगा…’ को लोगों की सराहना मिली तो वरुण प्रभात की ‘बोलो कालिदास’ ने शब्दों के जाल के झीने आवरण में ढकी प्रेमानुभूतियों की बहुत बारीक अभिव्यंजना की. उसके बाद आयीं ज्योत्स्ना अस्थाना के होली गीत ‘सखी री फागुन की रुत आई/ खिला मन दूर हुई तनहाई…’ ने सबका दिल जीत लिया तो मनोकामना सिंह ‘अजय’ की लघुकाय क्षणिकाओं ने निशाने पर सटीक वार किया. इसी प्रकार अरविंद विद्रोही, नंदकुमार उन्मन,गंगा प्रसाद अरुण,शैलेंद्र अस्थाना, राजदेव सिन्हा, उमा सिंह, बलविंदर सिंह, श्यामल सुमन, अशोक शुभदर्शी, अरुणजय सिंह आदि ने भी अपनी कविताएं सुनायीं. बच्चे हुए पुरस्कृतइससे पूर्व आयोजक हिंदुस्तानी संघ की ओर से अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कवियों का स्वागत किया तथा संस्था द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों के बीच आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को कवियों के हाथों पुरस्कृत कराया गया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल के एक शिक्षक को शॉल ओढ़ा कर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ये चेहरा हाय, कुछ कहता नहीं है…
ये चेहरा हाय, कुछ कहता नहीं है…(फोटो आयी होगी)हिंदुस्तानी संघ के कवि सम्मेलन में बही काव्य-धारालाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर टुइलाडुंगरी स्थित हिंदुस्तानी संघ की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के गणमान्य कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित लोगों को विविध रूप-रंग-गंध की कविताओं से सराबोर किया. वरिष्ठ कवि दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement