9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी फ्लैग ::: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा व शास्त्रीनगर में कार्यक्रम वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरसरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा व शास्त्रीनगर ने चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ‘हिंदू नववर्ष’ धूमधाम मनाया गया. मौके पर दोनों विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को शुभकामना देते हुए […]

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी फ्लैग ::: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा व शास्त्रीनगर में कार्यक्रम वरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरसरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा व शास्त्रीनगर ने चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ‘हिंदू नववर्ष’ धूमधाम मनाया गया. मौके पर दोनों विद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को शुभकामना देते हुए समाज में नववर्ष का संचरण किया.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा (फोटो : 8 एसएसभीएम-1 व 2)बागगेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में घोष दल के साथ प्रभात फेरी आरंभ हुई. इसमें प्राथमिक व माध्यमिक खंड के छात्र-छात्रा शामिल हुए. छात्र-छात्राआें का तीन दल क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में गया. छात्राओं का खंड स्थानीय सीपी टोला, प्रधान टोला, सिद्धू-कान्हू मैदान, नया बस्ती, जुगसलाई स्थित सेवा सदन होते हुए बाटा चौक तक गया. वहीं माध्यमिक खंड के छात्र स्थानीय गांधीनगर, लाल बिल्डिंग चौक, गाढ़ाबासा, जुगसलाई स्थित गौशाला चौक, बाटा चौक, डीबी रोड होते हुए बागबेड़ा थाना चौक पहुंचे. जबकि प्राथमिक खंड के छात्र-छात्राआें ने बागबेड़ा कॉलोनी में संचरण किया. इस दौरान सीपी टोला में बंटी सिंह व जुगसलाई स्थित ऋषि भवन के पास साधुराम जैन की ओर से छात्र-छात्राआें के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. आयोजन में विद्यालय के दोनों प्रधानाचार्य शिवपूजन प्रसाद व संदीप मंडल तथा कंप्यूटर विभाग के सुनील कुमार समेत दोनों खंडों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर (फोटो : 8 एसएसवीएम-3 व 4)कदमा के शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से छात्र-छात्राआें ने प्रभात फेरी निकाली. इसमें राम दरबार, भारत माता व डॉ हेडगेवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. प्रभात फेरी बाजा-गाजा के साथ क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी. इस दौरान छात्र-छात्राआें ने लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का महत्व बताया. प्रभात फेरी में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका व शिक्षकेतर कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही.प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साधुडेराबिरसानगर के साधुडेरा स्थित प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर विविध कार्यक्रम हुए. सुबह विद्यालय के छात्र-छात्राआें ने प्रभात फेरी निकाल कर सबों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इसके पश्चात विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मौके पर मुख्य अतिथि संस्कृत भारती जमशेदपुर के विभाग प्रमुख मनोज दूबे, विद्यालय के उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, सचिव हेमंत, सह सचिव उदय करुआ, कोषाध्यक्ष वी जयशंकर व शिक्षिका रेणू पांडेय ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें