22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर गरीब तबके की महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन

हर गरीब तबके की महिलाअाें काे मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शनउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर हर गरीब तबके की महिलाआें काे रसाेई गैस का कनेक्शन सरकार मुफ्त में देगी. प्रधानमंत्री उज्जवला याेजना के तहत गैस कनेक्शन सभी काे प्रदान किये जायेंगे. कनेक्शन महिला के ही नाम पर हाेगा. साेसाे इकाेेनाेमी एंड कास्ट सेंसस 2011 के तहत जिन लाेगाें […]

हर गरीब तबके की महिलाअाें काे मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शनउपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर हर गरीब तबके की महिलाआें काे रसाेई गैस का कनेक्शन सरकार मुफ्त में देगी. प्रधानमंत्री उज्जवला याेजना के तहत गैस कनेक्शन सभी काे प्रदान किये जायेंगे. कनेक्शन महिला के ही नाम पर हाेगा. साेसाे इकाेेनाेमी एंड कास्ट सेंसस 2011 के तहत जिन लाेगाें काे सर्वे में शामिल किया गया है, उन परिवाराें काे चाहे वह किसी भी कैटागिरी में आते हाे, उन्हें गैस कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. मई के पहले सप्ताह सभी गैस एजेंसियाें काे कनेक्शन बांटने के लिए दिशा-निर्देश मिल जायेंगे. इंडियन अॉयल से मिली जानकारी के अनुसार 40 फीसदी ऐसे परिवार अभी भी हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है. उन्हें इएमआइ पर गैस कनेक्शन देने की भी याेजना बनायी गयी है. गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले परिवाराें काे सरकार नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध करायेगी. उज्जवला याेजना के तहत देश भर के बीपीएल परिवाराें काे नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए बजट से प्रति कनेक्शन 1600 रुपये मिल रहे हैं,. जिसमें से सिलेंडर आैर रेगुलेटर की राशि निकल जा रही है. इसके अलावा कनेक्शन चार्ज, इंस्टालेशन एवं बुकलेट आदि के लिए अभी भी जाे 4-5 साै रुपये लिये जा रहे हैं, उस खर्च काे भी इसी राशि में मिल दिया जायेगा. इसके अलावा गैस चूल्हा के लिए 1000 रुपये एवं पहली बार गैस रिफिल का भी करीब पांच साै रुपये देना पड़ता है. कनेक्शन लेनेवालाें के जिस खाते में रसाेई गैस सब्सिडी की रकम जाती है, उसी खाते से यह रकम काट ली जायेगी. गरीबी रेखा से ऊपर रहनेवाले एपीएल के वैसे परिवार जाे गैस कनेक्शन की राशि एक बार उपलब्ध करा पाने में असमर्थ हैं, उन्हें इएमएआइ पर कनेक्शन प्रदान किया जायेगा. बीपीएल कनेक्शन मिलना बंदमार्च माह में बीपीएल श्रेणी में शामिल लाेगाें काे गैस कनेक्शन बांटने की याेजना बंद कर दी गयी है. इस याेजना के तहत मुफ्त में पहली बार गैस सिलेंडर दिया जाना था, जबकि दूसरी बार कनेक्शनधारी खुद भुगतान कर उसे लेगा. कनेक्शनधारी की आेर से सरकार द्वारा पेट्राेलियम कंपनियाें काे भुगतान किया जाना था. जमशेदपुर में इस याेजना का काफी असर दिखा. बताया जाता है कि तकनीकी कारणाें से इस याेजना काे फिलहाल बंद करने का आदेश सभी डिस्ट्रीब्यूटराें के पास पहुंच गया है. कच्चे माल की किल्लत गम्हरिया स्थित इंडेन के प्लांट में कच्चे माल की किल्लत हाे रही है. कच्चा माल नहीं आने के कारण उत्पादन पर असर पड़ता दिख रहा है. उत्पादन के प्रभावित हाेने के कारण प्लांट से डिस्ट्रीब्यूटराें काे आपूर्ति कुछ कम कर दी गयी है. 2-3 दिन यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही ताे सभी डिस्ट्रीब्यूटराें के पास बैकलॉग दिखायी देगा. गम्हरिया स्थित प्लांट में 24 हजार से अधिक सिलेंडर का हर दिन उत्पादन हाेता है. कच्चा माल हल्दिया पाेर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते गम्हरिया प्लांट पहुंचता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें