23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: 216 वोटर चुनेंगे 14 कमेटी मेंबर, आज से मिलेगा नामांकन फॉर्म, जेम्को यूनियन का चुनाव 18 को

जमशेदपुर : जेम्को (जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ) की मान्यता प्राप्त यूनियन जेम्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 18 मार्च काे होगा. सोमवार को दोपहर 2: 30 बजे इससे संबंधित कार्यक्रम एवं वोटर लिस्ट अध्यक्ष और महामंत्री के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी करते हुए नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया. यूनियन के 216 […]

जमशेदपुर : जेम्को (जमशेदपुर इंजीनियरिंग एंड मशीन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ) की मान्यता प्राप्त यूनियन जेम्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव 18 मार्च काे होगा. सोमवार को दोपहर 2: 30 बजे इससे संबंधित कार्यक्रम एवं वोटर लिस्ट अध्यक्ष और महामंत्री के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी करते हुए नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया.

यूनियन के 216 सदस्य 14 कमेटी मेंबरों का चुनाव गुप्त मतदान के जरिये करेंगे. चुनाव में जीत कर आये कमेटी मेंबर एक अध्यक्ष, एक महामंत्री, एक कोषाध्यक्ष और दो सहायक सचिव और दो उपाध्यक्ष को चुनेंगे. मंगलवार से नामांकन फॉर्म की बिक्री के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. सारी प्रक्रिया जेम्को कंपनी के नॉलेज सेंटर में होगी. नामांकन शुल्क 1500 रुपये रखा गया है.

मतदाता सूची से एक दर्जन से अधिक नये नाम नहीं : मतदाता सूची में यूनियन का चंदा देने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोगों का नाम नहीं है. इसकी लिखित यूनियन के वर्तमान सदस्यों ने अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से की है. सदस्यों का कहना था कि जब नये बहाल लोगों से यूनियन का चंदा लिया जा रहा है,तो उन्हें मतदान करने का अधिकार है.
जुलाई से लंबित था चुनाव
जुलाई 2012 में यूनियन का चुनाव कराया गया था. यूनियन का तीन साल का कार्यकाल जुलाई 2015 में समाप्त हो गया था, लेकिन किहीं कारणों से यूनियन का चुनाव नहीं हो पाया. पिछले दिनों यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय से कंपनी के सदस्यों ने कंपनी और उनके आवास जाकर लंबित चुनाव को कराने का प्रस्ताव रखा था.

चुनाव संचालन के लिए पदाधिकारी नियुक्त
चुनाव संचालन के लिए दो रिटनिंग अफसर और एक असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर और एक चुनाव ऑब्जर्वर की तैनाती की गयी है. जोगेंद्र सिंह( पूर्व वाइस प्रेसिडेंट, टीएमयू), बीके राय (सेक्रेटरी टायो वर्कर्स यूनियन) को रिटर्निंग अॉफिसर और आरके राही ( जनरल सेक्रेटरी, टाटा रॉबिन्स फ्रेजर लेबर यूनियन)को असिस्टेंट रिटर्निंग अॉफिसर और नरेश चौधरी (जनरल सेक्रेटरी, टाटा पावर इम्पलाइज यूनियन) को ऑब्जर्वर बनाया गया है.
चुनाव कार्यक्रम
वोटर लिस्ट का प्रकाशन : 14 मार्च दोपहर 2:30 बजे
नामांकन फॉर्म की बिक्री : 15 मार्च सुबह 10 से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 3 बजे
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि : 15 मार्च, अपराह्न दोपहर 3.15 से शाम 4 बजे तक
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि : 16 मार्च, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच : 16 मार्च, दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक
जांच के उपरांत नामांकन प्रकाशन : 16 मार्च, दोपहर 1: 30 बजे
नाम वापसी : 16 मार्च, दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक
फाइनल सूची का प्रकाशन : 16 मार्च , शाम 4. 15 बजे
चुनाव की तिथि : 18 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
चुनाव परिणाम : 18 मार्च, शाम 6 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें