10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम: ग्रामीणों ने दिखायी एकजुटता, मनचलों का सिर मुड़ा गांव घुमाया

जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के कोदिलगोड़ा गांव में युवती से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसके बाद उनके सिर मुड़ा दिये गये और उन्हें गांव में घुमाया गया. बाद में ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया. बोड़ाम थाने में पीड़िता के बयान पर पुरुलिया बड़ा […]

जमशेदपुर: बोड़ाम थाना क्षेत्र के कोदिलगोड़ा गांव में युवती से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इसके बाद उनके सिर मुड़ा दिये गये और उन्हें गांव में घुमाया गया. बाद में ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया.
बोड़ाम थाने में पीड़िता के बयान पर पुरुलिया बड़ा बाजार निवासी रघुनाथ टुडू और मोतीलाल टुडू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. घटना 6 मार्च को सुबह 10 बजे की है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता अपने भाई की बेटी के साथ चार मार्च को पुरुलिया से बोड़ाम में मामा की बेटी की शादी में शामिल होने आयी थी. शादी समाप्त होने के बाद वह अपनी भतीजी के साथ साइकिल से 6 मार्च को काटीन होते हुए घर लौट रही थी. कोदिलगोड़ा के पास बीच सड़क पर दो युवकों ने साइकिल रोक दी.
छेड़खानी के बाद नदी में नहाने चले गये आरोपी
युवती के साथ छेड़खानी करने के बाद आरोपी रघुनाथ टुडू व मोतीलाल टुडू इत्मीनान से नदी में नहाने चले गये थे. उन्हें यह लगा था कि लड़की या उसके घर वाले वापस यहां तक नहीं लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें