22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतन-सायरस के स्वागत को शहर तैयार

जमशेदपुर: संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेने के लिए टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री व पूर्व चेयरमैन रतन टाटा दो मार्च (बुधवार) को शहर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सोनारी हवाई अड्डे से लेकर डायरेक्टर्स बंगला तक हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी एसएनटीआइ बिष्टुपुर में आयोजित […]

जमशेदपुर: संस्थापक दिवस समारोह में भाग लेने के लिए टाटा सन्स के चेयरमैन सायरस मिस्त्री व पूर्व चेयरमैन रतन टाटा दो मार्च (बुधवार) को शहर पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सोनारी हवाई अड्डे से लेकर डायरेक्टर्स बंगला तक हर जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. यह जानकारी एसएनटीआइ बिष्टुपुर में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन ने दी. श्री मिस्त्री तीन मार्च को संस्थापक दिवस के मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे.
सजा डायरेक्टर्स बंगला, यूनियन भी जायेंगे सायरस : जमशेदपुर आगमन के दौरान सायरस मिस्त्री समेत तमाम पदाधिकारी डायरेक्टर्स बंगला में रहेंगे. इसे लेकर बंगले की खास साज-सज्ज की गयी है.
कर्मचारियों को खास ट्रेनिंग दी गयी है तथा नया खानसामा भी नियुक्त किया गया है. बंगला में विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. सायरस मिस्त्री इस बार टाटा वर्कर्स यूनियन भी जा सकते हैं. पिछली बार चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं जा सके थे. परंपरा है कि चेयरमैन वहां जाते हैं.
टाटा मोटर्स में भी तैयारी : सायरस मिस्त्री के टाटा मोटर्स में भी आगमन तैयारियां चल रही हैं. कंपनी के भीतर के टेस्टिंग ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है. बताया जाता है कि सेना के लिए तैयार होने वाले नये वाहनों के निर्माण को भी वे देखना चाहेंगे, जिसको लेकर कंपनी को करीब 1300 करोड़ रुपये का वर्कऑर्डर मिला है.
रूट चार्ट तैयार : सायरस मिस्त्री के आगमन को लेकर रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. वे सोनारी हवाई अड्डा से निकलने के बाद सीधे डायरेक्टर्स बंगला जायेंगे. इस दौरान रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस का भ्रमण कर सकते हैं. शहर भ्रमण करने के अलावा टाटा मोटर्स प्लांट भी जा सकते हैं. 3 मार्च को संस्थापक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद बिष्टुपुर गोलचक्कर पर लोगों को संबोधित करेंगे.
सड़कें चकाचक, लगे नये स्क्रैप आर्ट स्कलप्चर
साकची से लेकर टेल्को और सोनारी हवाई अड्डा से लेकर बिष्टुपुर व कंपनी तक की सड़कों को चकाचक कर दिया गया है. सड़कों के आसपास साज-सज्जा पर खास जोर दिया जा रहा है. साकची जामा मसजिद से लेकर गोलमुरी, कालीमाटी रोड तक की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. डिवाइडरों की पेंटिंग की जा चुकी है. सर्किट हाउस गोलचक्कर से लेकर डायरेक्टर्स बंगला और बिष्टुपुर गोलचक्कर की नयी सड़क की सजावट की जा चुकी है. इस बार शहर के कई डिवाडडर और गोलचक्कर पर स्क्रैप आर्ट का स्कलप्चर रखा गया है ताकि शहर की सजावट अलग तरह की दिखे. इसके लिए जुस्को की टीम लगातार काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें