लेकिन शिक्षक इस सिस्टम के माध्यम से हाजिरी बनाने को तैयार नहीं हैं. टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) की ओर से बताया गया कि विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत शिक्षक बायोमीट्रिक अटेंडेंस दर्ज करने को बाध्य नहीं हैं.
क्लास रूम में विद्यार्थियों के अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर ही शिक्षकों की उपस्थिति का प्रमाण हैं. वहीं कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने भी बायोमीट्रिक सिस्टम पर विरोध जताते हुए, इसे निरस्त करने की मांग की है.