20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे : नक्सली बंदी को लेकर हाइ अलर्ट जारी

जमशेदपुर. नक्सली बंदी को लेकर दपू रेलवे मुख्यालय,गार्डेनरीच से हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गयी है. स्टेशनों पर आने- जाने वाले लोगों के बैग चेक किये जा रहे हैं. वहीं यात्रियों के सामनों की भी जांच की जा रही है. स्टेशन परिसर में पड़े अज्ञात […]

जमशेदपुर. नक्सली बंदी को लेकर दपू रेलवे मुख्यालय,गार्डेनरीच से हाई अलर्ट जारी किया गया है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ी कर दी गयी है. स्टेशनों पर आने- जाने वाले लोगों के बैग चेक किये जा रहे हैं. वहीं यात्रियों के सामनों की भी जांच की जा रही है. स्टेशन परिसर में पड़े अज्ञात सामानों को न छूने की लगातार घोषणा की जा रही है.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने झारखंड के आठ जिलों में बंद का ऐलान किया है. नक्सलियों का यह बंद सोमवार रात 12 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. टाटानगर रेलवे स्टेशनों पर खोजी कुत्तों के द्वारा सामानों की जांच करायी जा रही है. देर रात को चलने वाली ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलाने का आदेश भी दिया गया है.

दरभंगा होली स्पेशल ट्रेन के लिए आरक्षण शुरू
जमशेदपुर. दरभंगा के लिए चलायी जाने होली स्पेशल ट्रेन लिए आरक्षण शुरू हो गया है. 22 मार्च की रात 10.35 बजे टाटानगर से रवाना होकर 23 मार्च को की दोपहर 1.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 23 मार्च को शाम 4.05 बजे ट्रेन टाटानगर के लिए रवाना होगी.
ट्रक चालक गया जेल
सलगाझुड़ी के पास मानव रहित रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रक फंसने के कारण आरपीएफ ने ट्रक चालक सोनू महाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ट्रक (जेएच05पी-4926) को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें