| परीक्षा के दौरान चार से पांच घंटे तक करता था पढ़ाई
|कुमार आयुष के पिता टाटा स्टील में हेड स्ट्रक्चर है
| शहर के टॉपर राहुल सिंह को अपना प्रेरणास्त्रोत बनाया
जमशेदपुरः प्लस टू साइंस की परीक्षा में राजेंद्र विद्यालय का सेकेंड टॉपर कुमार आयुष ने अपने सीनियर राहुल सिंह को अपना प्रेरणास्त्रोत बनाकर आगे बढ़ने की ठानी. कक्षा आठवीं में वह पहली बार क्लास में टॉपर हुआ, उसके बाद से यह सिलसिला जारी रखा. इससे पहले उसे क्लास में पांचवा रैंक आता था. आयुष व्यापार के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है. वह बिजनेस टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेगा. उसे स्पोर्टस में रुचि है. स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में वह शिरकत करता रहा है. उसके प्रदर्शन से परिवार के सभी सदस्य खुश हैं.