8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर्स ऑनलाइन में उठे कई सवाल, मैनेजमेंट ने दिया जवाब, टीएमएच का समय बदलेगा

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से संचालित टीएमएच के समय में बदलाव किया जायेगा. इसपर दो से तीन दिनों में फैसला ले लिया जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने कही. डॉ रामदास बुधवार को डॉक्टर्स ऑनलाइन के दौरान कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान के सवालों […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से संचालित टीएमएच के समय में बदलाव किया जायेगा. इसपर दो से तीन दिनों में फैसला ले लिया जायेगा. उक्त बातें टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉ जी रामदास ने कही. डॉ रामदास बुधवार को डॉक्टर्स ऑनलाइन के दौरान कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि एक फरवरी से समय में बदलाव हो रहा है.
एमटीएमएच के आसपास होगी सफाई : एमटीएमएच के आसपास साफ-सफाई की जायेगी. सफाई करने की मांग करम अली खान ने की.
टीएमएच के बाहर बनेगा पार्किंग
टीएमएच के बाहर क्वार्टरों को तोड़कर पार्किंग का इंतजाम होगा, ताकि सड़क पर पार्किंग न करना पड़े. करम अली खान ने सवाल उठाया कि शाम के वक्त गाड़ियों का हुजूम लगने से लोगों को दिक्कत होती है. इस पर जीएम ने उक्त आश्वासन दिया.
ओपीडी को बीच में बंद करना गलत, दुरुस्त होगा सिस्टम : शेखर पॉल ने सवाल उठाया कि ओपीडी के मेडिसिन काउंटर बीच में छोड़कर कर्मचारी चले जाते हैं. इससे लाइन में लगे लोगों को दिक्कत होती है. जीएम ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने बताया कि इस सिस्टम को बहुत जल्द दुरुस्त किया जायेगा.
एक्सरसाइज कीजिये, तब काम करेगा डी प्रोटीन : कोलकाता सेंटर से एक कर्मचारी ने पूछा कि डी प्रोटीन लेने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है. इस पर जीएम ने कहा कि एक्सरसाइज करते हुए अगर डी प्रोटीन का सेवन करेंगे तो लाभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें