Advertisement
शहर के पांच युवकों को ले गया था पाकिस्तान, समी ने पाक में दिलायी ट्रेनिंग
जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह एके रेसिडेंसी निवासी अब्दुल समी के घर की तलाशी में दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार अब्दुल समी ने शहर के पांच युवकों को पाकिस्तान ले जाकर प्रशिक्षण दिलवाया था. ये युवक आजादनगर, कपाली और धातकीडीह के रहनेवाले […]
जमशेदपुर: हरियाणा के मेवात में गिरफ्तार अलकायदा का संदिग्ध आतंकी धातकीडीह एके रेसिडेंसी निवासी अब्दुल समी के घर की तलाशी में दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार अब्दुल समी ने शहर के पांच युवकों को पाकिस्तान ले जाकर प्रशिक्षण दिलवाया था. ये युवक आजादनगर, कपाली और धातकीडीह के रहनेवाले हैं. युवकों के बारे में कुछ सुराग दिल्ली पुलिस के हाथ लगे हैं.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन युवकों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. उनपर जिला पुलिस और आइबी की टीम नजर रखी हुई है. पुलिस की कई टीम हर युवकों पर अलग-अलग काम कर रही है. उनकी हर गतिविधियों पर नजर है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिस युवक की गतिविधि संदेहास्पद होगी, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जायेगी.
पासपोर्ट व दस्तावेज लेकर लौटी दिल्ली पुलिस : दूसरी ओर दिल्ली पुलिस अब्दुल समी का पासपोर्ट व अन्य सामान जब्त कर गुरुवार की शाम शहर से दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. दिल्ली पुलिस ने मामले में जांच जारी रखने के लिए जिला पुलिस व आइबी की टीम के पदाधिकारियों से बातचीत की.
शहर में पुलिस ने बिछाया जाल : आतंकी अब्दुल समी की ओर से शहर के कई युवाओं को प्रलोभन व गुमराह कर अलकायदा से जोड़ने की बात सामने आने के बाद जिला पुलिस ने पूरे शहर में जाल बिछा दिया है. पुलिस की कई टीम धातकीडीह, आजादनगर, मानगो और कपाली में नजर रखी हुई है. इस मामले मंे पुिलस की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस अब्दुल समी के दोस्तों और जमात में जाने वाले हर एक व्यक्ति की लिस्ट तैयार कर छानबीन कर रही है. पुिलस इस मामले में प्रत्येक िबंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.
समी के पासपोर्ट में 10 माह की अवधि का उल्लेख नहीं
दिल्ली पुलिस ने अब्दुल समी का पासपोर्ट जब्त किया है. पासपोर्ट कपाली के कबीरनगर के पते पर वर्ष 2010 में बनाया गया. पासपोर्ट में वर्ष 2014 के जनवरी में यूएसए में इंट्री दिखायी गयी है. इसके बाद वर्ष 2014 के दिसंबर में मलेशिया की इंट्री है. बीच के 10 माह की अवधि का पासपोर्ट में कोई उल्लेख नहीं है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसी दौरान अब्दुल समी ने पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली है. अब्दुल समी के जब्त पासपोर्ट से पुलिस की कार्रवाई में एक मजबूत कड़ी जुड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement