10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के बच्चों को ताज ग्रुप में मिली नौकरी

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के किसानों के बच्चों को ताज ग्रुप और गोवा के होटलों में नौकरी मिली है. टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) की पहल पर सरायकेला स्थित टाटा स्टील के कोलाबिरा सेंटर में हाउस कीपिंग की दी गयी ट्रेनिंग के बाद इन युवाओं को नौकरी मिली है. इसके दूसरे बैच के छात्रों को […]

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के किसानों के बच्चों को ताज ग्रुप और गोवा के होटलों में नौकरी मिली है. टाटा स्टील रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (टीएसआरडीएस) की पहल पर सरायकेला स्थित टाटा स्टील के कोलाबिरा सेंटर में हाउस कीपिंग की दी गयी ट्रेनिंग के बाद इन युवाओं को नौकरी मिली है. इसके दूसरे बैच के छात्रों को नौकरी प्रदान की गयी है. कुल सात लड़कों और तीन लड़कियों के इस बैच में से सातों लड़कों का प्लेसमेंट हो गया है. टाटा स्टील सीएसआर के चीफ बिरेन भुटा, अरबन सर्विसेज के हेड संजय, टीएसआरडीएस की सचिव दिलीथ कैसल्टन ने संयुक्त रुप से प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सबको इसका लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है. यह दूसरा बैच है, जिसमें से चार को गोवा के लेमन ट्री होटल में नौकरी मिली है जबकि ताज चंडीगढ़ में दो को, एक को होटल जिंजर में नौकरी दी गयी है. ये सारे बच्चे गरीब किसान परिवार के हैं.

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगा गुरुचरण
गुरुचरण मांझी अब हिंदी तो बोलने ही लगा है, साथ ही फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलने लगा है. वह हर सवाल का जवाब अंग्रेजी में ही दे रहा है. गुरुचरण अपने सरायकेला के गोपीनाथपुर गांव में संथाली और किसी तरह टूटी हिंदी बोल पाता था, लेकिन इस ट्रेनिंग ने उनको नयी जिंदगी दी. अब नौकरी भी मिल चुकी है.

संदीप सिंह मुंडा की बदली जिंदगी
संदीप सिंह मुंडा काफी मन मसोस कर टीएसआरडीएस के ट्रेनिंग सेंटर में गया था. लेकिन अब उसे लगता है कि उसकी जिंदगी बदल गयी है. उसका कहना है कि वह चाहता है कि खेती के भरोसे रहने वाले परिवार को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाये, जिसके लिए उसको नौकरी मिल चुकी है.

प्रथम बैच को राजस्थान व ताज ग्रुप में मिला मौका
ताज ग्रुप के सहयोग से दी जा रही ट्रेनिंग के तहत प्रथम बैच के नौ युवाओं को राजस्थान के बाड़मेर स्थित होटल कैलाश इंटरनेशनल में नौकरी दी गयी है. इसके अलावा एक को होटल जिंजर में नौकरी मिली है.

लड़कियों का प्लेसमेंट शहर में कराने की कोशिश
लड़कियों के बैच भी हैं. लेकिन उनका प्लेसमेंट शहर से बाहर नहीं किया जा रहा है. श्री भुटा ने बताया कि उनको शहर के भीतर ही प्लेसमेंट देने की कोशिश हो रही है. जिससे उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इस दिशा में कदम उठा लिये जायेंगे.

नौकरी पाने वाले छात्र

गुरुचरण मांझी (सरायकेला)

संदीप सिंह मुंडा (ईंचागढ़)

बादल सिंह सरदार (कुंचाई)

रामचंद्र पात्र (राजनगर)

अर्जुन मार्डी (पानारोल सरायकेला)

सुदेश कुमार सरदार (कुंचाई)

लखीराम सिंह सरदार (चांडिल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें