20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बष्टिुपुर राम मंदिर में धूमधाम से मना पडुंगा महोत्सव हैरी की तसवीर

बिष्टुपुर राम मंदिर में धूमधाम से मना पडुंगा महोत्सव हैरी की तसवीरसंक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने किये भगवद्दर्शन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिर में मकर संक्रांति पर परंपरागत पंडुगा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत मंदिर में श्रीराम, हनुमान, गणेश, कार्तिक, भगवान बालाजी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, नव ग्रह आदि समेत सभी देवी-देवताओं की […]

बिष्टुपुर राम मंदिर में धूमधाम से मना पडुंगा महोत्सव हैरी की तसवीरसंक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने किये भगवद्दर्शन जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित आंध्रभक्त श्रीराम मंदिर में मकर संक्रांति पर परंपरागत पंडुगा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत मंदिर में श्रीराम, हनुमान, गणेश, कार्तिक, भगवान बालाजी, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, नव ग्रह आदि समेत सभी देवी-देवताओं की विशेष रूप से पूजा-अर्चना आयोजित की गयी, जिसमें भारी संख्या में आंध्रा वासियों ने शिरकत की. वहीं मकर संक्रांति पर सुबह से लेकर देर शाम तक भगवद्दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. मंदिर में सुहागिनों के बीच हल्दी-कुमकुम का वितरण किया गया. परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोपरम के लिए खुले हुंडी व काउंटरमंदिर परिसर के नये प्रवेश द्वार (गली गोपरम) के निर्माण के लिए शुक्रवार को हुंडी (दानपेटी) एवं विशेष काउंटर आरंभ किया गया. इसमें दक्षिण भारतीय के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग राशि प्रदान की, जबकि अनेक लोगों ने सहयोग का आश्वासन दिया. संक्रांति के मौके पर मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर बैठे गरीब लोगों के बीच चावल, दाल, भोजन, मिठाई, कपड़े आदि का वितरण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें