10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में संगीत कार्यक्रम के साथ दुख खत्म हुआ : गुलाम अली

कोलकाता में संगीत कार्यक्रम के साथ दुख खत्म हुआ : गुलाम अली कोलकाता. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने मंगलवार को यहां के नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ को अपने गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया. पिछले साल अक्तूबर में विरोध प्रदर्शन के बाद मुंबई में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया […]

कोलकाता में संगीत कार्यक्रम के साथ दुख खत्म हुआ : गुलाम अली कोलकाता. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने मंगलवार को यहां के नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ को अपने गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया. पिछले साल अक्तूबर में विरोध प्रदर्शन के बाद मुंबई में उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. यहां के नेताजी इंडोर स्टेडियम में लोकप्रिय गायक को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी. पटियाला घराने के 75 वर्षीय गायक ने कहा, ‘मैं कभी भी जहां कहीं जाता हूं, मुझे खुशी होती है, लेकिन इस बार मैं बहुत खुश हूं. मैं अकसर कोलकाता आया करता था लेकिन इस साल ऐसा लग रहा है कि मैं 50 साल के बाद यहां आ रहा हूं. मैं बहुत दुखी था और आज मेरा दुख खत्म हो गया.’ गायक ने जब ‘चुपके चुपके रात दिन’ और ‘हंगामा है क्यों बरपा’ जैसे अपने लोकप्रिय गाने गाए तो हजारांे लोगों की भीड ने जमकर तालियां बजायीं. उनके बेटे आमिर अली ने भी कार्यक्रम में उनके साथ प्रस्तुति दी. वहां मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुलाम अली को ‘संगीत सम्राट’ बताते हुए कहा, ‘‘संगीत की कोई सीमा नहीं होती।” उन्होंने कहा, ‘‘आपको हमारे लिए एक उपहार के तौर पर दोबारा आना पडेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी भीड के कारण 12,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता वाले स्टेडियम में हर किसी को जगह नहीं दी जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें