20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : पंचायत के योजना बनाओ अभियान में शामिल होंगे सीएम

घाटशिला : पंचायत के योजना बनाअो अभियान में शामिल होंगे सीएम- राज्य मुख्यालय ने जिला प्रशासन को दिये संकेत वरीय संवाददाता जमशेदपुरघाटशिला अनुमंडल के किसी एक पंचायत में पंचायत स्तरीय योजना बनाअो अभियान में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह संकेत राज्य मुख्यालय की ओर से जिला प्रशासन को दिया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री किस तिथि को […]

घाटशिला : पंचायत के योजना बनाअो अभियान में शामिल होंगे सीएम- राज्य मुख्यालय ने जिला प्रशासन को दिये संकेत वरीय संवाददाता जमशेदपुरघाटशिला अनुमंडल के किसी एक पंचायत में पंचायत स्तरीय योजना बनाअो अभियान में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. यह संकेत राज्य मुख्यालय की ओर से जिला प्रशासन को दिया गया है. हालांकि मुख्यमंत्री किस तिथि को अभियान में शामिल होंगे, यह तय नहीं हुआ है. सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर योजना बनाअो अभियान की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव स्तर के पदाधिकारी अलग-अलग जिलों के अलग-अलग पंचायत में योजना बनाअो अभियान में शामिल होंगे. साथ ही सांसद, विधायक, चेंबर अॉफ कामर्स के अध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, मीडियाकर्मियों की सक्रिय भागीदारी ली जायेगी. नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह को पूर्वी सिंहभूम जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग के वीरेंद्र चौबे मंगलवार को जमशेदपुर आयेंगे. मुसाबनी में पंचायत स्तरीय प्लानिंग टीम की ट्रेनिंग में शामिल होंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले में 23 जनवरी से पंचायत स्तर पर योजना बनाअो अभियान शुरू होगा. उपायुक्त, सांसद, विधायक, चेंबर अध्यक्ष, कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर पांच-पांच पंचायतों में योजना बनाअो अभियान में शामिल (सक्रिय भागीदारी व सुझाव देंगे) होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन सांसद को 30 अौर विधायकों को 20-20 पंचायतों की सूची प्रदान करेंगे. 19 से 26 जनवरी तक सचिव स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने जिले के पंचायत में योजना बनाअो अभियान में शामिल होंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी विनोद कुमार, एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, पीएमआरडीएफ राजीव रंजन, नितिशा बेसरा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें