23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट ( फोटो-10 मक्का)

नहीं देना हाेगा मेडिकल सर्टिफिकेट ( फोटो-10 मक्का)हज यात्रा : आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, साकची में साै ने भरे फार्म (फ्लैग)-चयनित होने के बाद देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेटउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गाइडलाइड जारी कर आजमीन ए हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. इस वर्ष यात्रा […]

नहीं देना हाेगा मेडिकल सर्टिफिकेट ( फोटो-10 मक्का)हज यात्रा : आवेदन की प्रक्रिया हुई आसान, साकची में साै ने भरे फार्म (फ्लैग)-चयनित होने के बाद देना होगा मेडिकल सर्टिफिकेटउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर हज कमेटी ऑफ इंडिया ने गाइडलाइड जारी कर आजमीन ए हज के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान कर दिया है. इस वर्ष यात्रा संबंधी फॉर्म भरने के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं देना होगा. लॉटरी में चयनित आजमीन ए हज काे ही मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा. गाइडलाइन के मुताबिक हज के लिए चयनित यात्रियों को आवदेन फॉर्म के साथ दिये गये मेडिकल सर्टिफिकेट के फॉरमेट को भरने के बाद न्यूनतम एमबीबीएस डिग्रीवाले किसी सरकारी चिकित्सक से प्रमाणित कराकर हज कमेटी के कार्यालय पर जमा करना होगा. इसके बाद हज कमेटी आजमीन ए हज काे एक बुकलेट मुहैया करायेगी, जिसे भरकर अपने पास रखना होगा. हज के दौरान इलाज में मददगार होगी बुकलेटहज कमेटी से उपलब्ध करायी गयी बुकलेट सऊदी अरब में इलाज में मददगार होगी. विशेष परिस्थिति में बुकलेट में दर्ज मेडिकल हिस्ट्री से इलाज में आसानी होगी. सेंट्रल हज कमेटी ने झारखंड हज कमेटी को आवेदन फॉर्म उपलब्ध करा दिया है. 14 जनवरी से आठ फरवरी तक हज के लिए आवेदन स्वीकार्य किये जायेंगे. आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे. आठ फरवरी के बाद जारी पासपोर्ट हज यात्रा के लिए स्वीकार्य नहीं होंगे. साकची जामा मसजिद में फॉर्म भरा जाना शुरूसाकची जामा मसजिद हज कमेटी कार्यालय में रविवार से आजमीन ए हज का फाॅर्म भरा जाना शुरू हाे गया. पहले दिन 100 लाेगाें ने अपना पासपाेर्ट जमा कराया आैर फाॅर्म भरे. हज कमेटी के प्रमुख समीर परवेज ने बताया कि साेमवार से सुबह 10-12 आैर शाम काे साढ़े पांच बजे से सात बजे तक कार्यालय में फार्म भरा जायेगा. इससे पूर्व सबसे पहले कुरान की तिलावत माैलाना कलीम ने की. तरबियती आैर खिदमत की जानकारी धातकीडीह मदरसा के इमाम अमीरुल हसन ने आैर दुआ साकची आम बगान के मुफ्ती जैनुल आबेदीन ने की. इस अवसर पर शेख बदरुद्दीन, शकील अहमद, रियाज शरीफ, जमाल, महमूद अंसारी के अलावा अन्य काफी लाेग उपस्थित थे. इधर, धातकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में भी हज यात्रियाें के लिए फार्म भरने का काम जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें