रामसकल की हत्या के बाद शहर से एक करोड़ रंगदारी वसूली मनोज ने- गिरोह को जमशेदपुर में फैलाने की तैयारी में था मनोज सिंह, सुपारी लेकर की थी राम सकल की हत्या- 2004 से था फरार, 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखी थी बिहार पुलिस – पुलिस ने राइफल, कारबाइन, पिस्टल व कारतूस किये बरामद- विक्रम में अापराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधीपटना/ जमशेदपुरबागबेड़ा निवासी बिल्डर राम सकल प्रसाद की हत्या के बाद शहर छोड़ कर फरार होने वाले मनोज सिंह ने जमशेदपुर में एक करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली थी. यह खुलासा पटना के एसएसपी मनु महाराज ने संवाददाता सम्मेलन में किया. दूसरी अोर गिरफ्तार अपराधियों को लाने अौर पूछताछ के लिए जमशेदपुर से पुलिस टीम पटना अौर जहानाबाद रवाना हो गयी है. एसएसपी ने बताया कि मनोज सिंह, उसके बेटे माणिक अौर चार साथियों को विक्रम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मनोज सिंह नौबतपुर, बिहटा अौर विक्रम में आतंक कायम किये हुए थे. गिरफ्तार लोगों के पास से एक राइफल, एक कारबाइन, पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये हैं. पकड़ा गया मनोज 25 हजार का इनामी है. वह 12 साल से फरार था. पुलिस उसे वर्ष 2004 से खोज रही थी. जमशेदपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान 1 अगस्त को सुपारी लेकर राम सकल प्रसाद की हत्या की थी. हाल में उसने जमशेदपुर से एक करोड़ की रंगदारी वसूली थी अौर नौबतपुर में भी एक स्वर्ण व्यवसायी से दो लाख लिया था. मनोज सिंह जमशेदपुर में अपने गिरोह का विस्तार करने की तैयारी में था. मनोज सिंह अौर माणिक के साथ मुनचुन, सुशील कुमार, मनीष कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी नौबतपुर के रहनेवाले हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह गिरोह व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांग रहा था और इस बात की जानकारी पुलिस को मिली थी. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी दी है. उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.————-बाप देता था धमकी, बेटा वसूलता था रंगदारीमनोज सिंह कई व्यवसायियों से रंगदारी मांग कर परेशान कर रखा था. बाप फोन कर रंगदारी मांगता था और बेटा रंगदारी की रकम लेने के लिए जाता था. उसके भय से कई व्यवसायियों ने मामला तक नहीं दर्ज कराया था. नौबतपुर में उसने पार्षद के पति की सरेआम हत्या कर दहशत फैला दिया था. उसके नौबतपुर, बिहटा, विक्रम इलाके में सक्रिय होने व रंगदारी मांगे जाने की गुप्त सूचना मिल गयी थी. इसके बाद पुलिस इसके पीछे लगी और पता चला कि ये लोग विक्रम थाने के असपुरा में फुटवेयर की बंद फैक्टरी में जुटे हैं. इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गयी और सभी को पकड़ लिया गया. इन लोगों के पास से बरामद किये गये कारबाइन के विषय में जानकारी ली जा रही है कि वह पुलिस की तो नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रामसकल की हत्या के बाद शहर से एक करोड़ रंगदारी वसूली मनोज ने
रामसकल की हत्या के बाद शहर से एक करोड़ रंगदारी वसूली मनोज ने- गिरोह को जमशेदपुर में फैलाने की तैयारी में था मनोज सिंह, सुपारी लेकर की थी राम सकल की हत्या- 2004 से था फरार, 25 हजार रुपये इनाम घोषित कर रखी थी बिहार पुलिस – पुलिस ने राइफल, कारबाइन, पिस्टल व कारतूस किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement