Advertisement
बैंक अधिकारी बताकर 40 हजार रु की ठगी
जमशेदपुर : सोनारी स्वपनदीप अपार्टमेंट बी/जी-1 निवासी सुशांत बासु के खाता से कई किस्तों में 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. सुशांत बासु के बयान पर सोनारी थाना में मोबाइल 9534570268 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 30 दिसंबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक सुशांत बासु के मोबाइल […]
जमशेदपुर : सोनारी स्वपनदीप अपार्टमेंट बी/जी-1 निवासी सुशांत बासु के खाता से कई किस्तों में 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. सुशांत बासु के बयान पर सोनारी थाना में मोबाइल 9534570268 के धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 30 दिसंबर की है. दर्ज मामले के मुताबिक सुशांत बासु के मोबाइल फोन पर उक्त नंबर से कॉल आया.
उसने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि आपने (सुशांत) बैंक में केवाइसी जमा नहीं किया है. इसके कारण आपका एटीएम बंद हो जायेगा. उन्होंने केवाइसी जमा करने की बात कही. इसपर कथित बैंक अधिकारी ने कहा कि वह केवाइसी डब्बे में डालकर चले गये होंगे. इसके बाद बैंक अधिकारी ने सुशांत से डेबिड कार्ड का नंबर मांगा. नंबर देने के बाद उनके खाता से पांच हजार, 10 हजार, 15 हजार करते हुए छह बार में कुल 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसके बाद उन्होंने जानकारी पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement