बंदी सोनका की पुत्री को पालेगी उसकी देवरानी – महिला बंदी ने देवरानी को बच्ची सौंपने की दी सहमति – जेल अधीक्षक ने डीसी से मांगे आदेश संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रही महिला बंदी सोनका लोहार की पुत्री संजू लोहार को उसकी देवरानी पालेगी. महिला बंदी सोनका लोहार ने पुत्री संजू को उसकी देवरानी को सौंपने के लिए सहमति प्रदान कर दी है. सोनका के पति की मौत हो चुकी है. संजू की उम्र फिलहाल सात साल है. पुत्री जेल से निकल कर पढ़ाई कर सके, इसके लिए उसकी मां सोनका ने जेल अधीक्षक को पत्र लिख पुत्री संजू को उसके देवरानी को सौंपने का आवेदन दिया है. बंदी बंसती की पुत्री को पढ़ाने के लिए जेल अधीक्षक ने लिखा डीसी को पत्र घाटशिला जेल में जन्मी तुलसी पातर की शिक्षा व्यवस्था कराने के लिए घाटशिला जेल के अधीक्षक ने डीसी डॉ अमिताभ कौशल को पत्र लिखा है. बंसती पातर ने तुलसी को जन्म जेल में दिया. जन्म के बाद से ही तुलसी घाटशिला जेल में पल बढ़ रही है. अब वह नौ साल की हो गयी है. जेल में पढ़ाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने तुलसी की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. बसंती पातर से मिलने उसके परिजन नहीं आते हैं. ऐसे में उसकी बच्ची को दूसरों को सौंपा भी नहीं जा सका. जेल अधीक्षक ने जिले के डीसी को पत्र लिख तुलसी की शिक्षा की व्यवस्था कराने को कहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बंदी सोनका की पुत्री को पालेगी उसकी देवरानी
बंदी सोनका की पुत्री को पालेगी उसकी देवरानी – महिला बंदी ने देवरानी को बच्ची सौंपने की दी सहमति – जेल अधीक्षक ने डीसी से मांगे आदेश संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल में सजा काट रही महिला बंदी सोनका लोहार की पुत्री संजू लोहार को उसकी देवरानी पालेगी. महिला बंदी सोनका लोहार ने पुत्री संजू को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement