19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू न तो कीड़ा खाता है, न ही पशु, सर्फि इंसान खाते हैं : डॉ भट्टाचार्य, ऋषि

तंबाकू न तो कीड़ा खाता है, न ही पशु, सिर्फ इंसान खाते हैं : डॉ भट्टाचार्य, ऋषि फ्लैग ::: मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बिष्टुपुर में संवाददाता सम्मेलन- कैंसर पर आज मिलेगा नि:शुल्क परामर्शसंवाददाता, जमशेदपुरतंबाकू सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, तंबाकू के पौधे में न तो कीड़े लगते हैं और न […]

तंबाकू न तो कीड़ा खाता है, न ही पशु, सिर्फ इंसान खाते हैं : डॉ भट्टाचार्य, ऋषि फ्लैग ::: मारवाड़ी युवा मंच की ओर से बिष्टुपुर में संवाददाता सम्मेलन- कैंसर पर आज मिलेगा नि:शुल्क परामर्शसंवाददाता, जमशेदपुरतंबाकू सेवन से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है, तंबाकू के पौधे में न तो कीड़े लगते हैं और न ही इन्हें पशु खाते हैं, बावजूद इसका हम सेवन करते हैं. उक्त बातें मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा की ओर से बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कोलकाता फोर्टिस अस्पताल के कैंसर विभाग के प्रभारी और विश्व विख्यात डॉ गौरी शंकर भट्टाचार्या ने कहीं. उन्होंने कहा कि कैंसर के बढ़ने का एकमात्र कारण जागरूकता की कमी है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में कैंसर जागरूकता के लिए विशेष सत्र का आयोजन हो और सरकार दारा नियमित रूप से कैंसर जागरूकता शिविर आयोजित किये जायें. सम्मेलन में सज्जन कुमार नरेडी, मंटू अग्रवाल, अनीस खीरवाल, प्रकाश शर्मा, गौरभ खंडेलवाल, सुभाष तोदी, राजू भरतिया, राजेश अग्रवाल, पदम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे. चैंबर भवन में आज देंगे परामर्शविगत 28 व 29 नवंबर को बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज में हुए निःशुल्क कैंसर जांच शिविर में जांच कराये लोगों डॉ गौरी शंकर भट्टाचार्य शनिवार को सुबह 10:00-12:30 बजे नि:शुल्क परामर्श देंगे. परामर्श के पंजीकरण के लिए 9334048195 पर मंटू अग्रवाल से संपर्क किया जा सकता है. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में देंगे व्याख्यानडॉ भट्टाचार्य शनिवार शाम 5 बजे से सेंटर फॉर एक्सीलेंस में कैंसर जागरूकता के संबंध में एक व्याख्यान देंगे. इसका आयोजन मारवाड़ी युवा मंच, जमशेदपुर शाखा और रचना हेल्थ केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें