आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिला के एकमात्र महिला थाना की आधारभूत सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी. इसमें आवश्यकतानुसार महिला पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिये विभाग को लिखा गया है.
एसपी इंद्रजीत माहथा के अनुसार आमतौर पर महिलाएं अपने किसी मामले की शिकायत लेकर थाना में संकुचाती है. इसलिए विभाग द्वारा उनके लिये अलग से महिला थाना की स्थापना की गयी. वैसे तो महिला किसी भी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं, लेकिन महिला थाना विशेष रूप से उनके लिये है, जहां पुलिस अधिकारी से लेकर सभी कर्मचारी महिला होती हैं. ताकि महिलाएं नि:संकोच होकर अपनी बातें रख सके.
2007 में खुला है थाना
जिला में 2007 में सरायकेला में महिला थाना की स्थापना की गयी. इस थाना को वर्ष 2013 के जून माह में महिलाओं से संबंधित मामलों को दर्ज करने का अधिकार प्राप्त हुआ. अबतक यहां एक दर्जन मामले दर्ज करवाये जा चुके हैं. जिनमें अधिकांश दहेज प्रताड़ना के मामले हैं. वर्तमान में इस थाना में एक महिला पुलिस अधिकारी व चार कांस्टेबल हैं.