30-31 को शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र फ्लैग : 28 दिसंबर को होगी जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मुख्य बातें-पहली से पांचवीं की कुल सीटें : 665-कितनी सीटों पर हुई बहाली : 523-रिक्त रह गयी सीटें : 142 -कितने अौर शिक्षक हैं बहाली के योग्य : 4 -कितने प्रतिशत शिक्षकों को किया गया बहाल : 79 प्रतिशत -छठी से आठवीं की कुल सीटें : 233-कितनी सीटों पर हुई बहाली : 210 -कितने पद रिक्त : 23-कितने अौर हैं बहाली के योग्य : 6-कितने प्रतिशत शिक्षकों की हुई बहाली : 91 प्रतिशत संवाददाता, जमशेदपुर मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से हुई नियुक्ति में चयनित शिक्षकों को 30 अौर 31 दिसंबर को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. इसके लिए 28 दिसंबर को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक बुलायी गयी है. उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में स्क्रूटनी कमेटी द्वारा फाइनल किये गये नामाें पर चर्चा करने के साथ ही नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. बैठक शाम 4 बजे से होगी.4 जनवरी से सात दिनों की होगी ट्रेनिंगनियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग में 2 जनवरी को ज्वाॅइन करना होगा. इसके बाद 4 जनवरी से सभी की सात दिवसीय ट्रेनिंग शुरू होगी. इसमें शिक्षकों को स्कूल में पठन-पाठन व योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. इसके लिए विभाग की अोर से चार मास्टर ट्रेनर को खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है. इसके साथ ही सभी बीइइअो, आरइअो को भी ट्रेनिंग के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा. पुराने शिक्षकों का होगा स्थानांतरण जिले में नव नियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन से पहले सरकारी स्कूलों में वर्षों से पढ़ा रहे शिक्षकों का स्थानांतरण किया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त ने जिला शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर विभाग को सौंपे, जो 10 वर्षों से ज्यादा समय से गांव में पढ़ा रहे हैं. जानकारी के अनुसार स्थानांतरण में उन्हें गांव से शहर लाया जायेगा. वहीं, ऐसे शिक्षक जिन्हें ग्रामीण इलाकों में पदस्थापित किया गया है, लेकिन वे बार-बार प्रति नियोजन करवाकर शहर का लाभ ले रहे हैं, उन शिक्षकों पर भी गाज गिर सकती है. उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.पदस्थापन में महिलाओं को मिलेगा गृहक्षेत्रशिक्षकों के पदस्थापन के लिए उपायुक्त ने फार्मूला तय किया है. इसे पिछली नियुक्ति में भी अमल में लाया गया था. इस फार्मूले में महिलाअों को तरजीह दी गयी है. इसमें महिलाओं का पहले गृह क्षेत्र देखा जायेगा. वह जिस क्षेत्र में रहती हैं, अगर उसी क्षेत्र के किसी स्कूल में पद रिक्त है, तो उन्हें वहीं पदस्थापित किया जायेगा. वहीं, अगर दूसरे प्रखंड में पदस्थापन होगा तो उन्हें सड़क के पास वाला ही स्कूल दिया जायेगा. इसके बाद पुरुषों को गांव के स्कूलों में भेजा जायेगा. दूसरे जिले से नौकरी करने आने वाले उम्मीदवारों को कहीं भी पदस्थापित किया जा सकता है. बांग्ला भाषा को लेकर सरायकेला के उम्मीदवार गये कोर्ट सरायकेला में हो रही बहाली में बांग्ला भाषा के उम्मीदवारों को भाषा की कैटेगिरी में नहीं रखा गया था. उनके आवेदन को स्क्रूटनी में छांट दिया गया था. इसके खिलाफ उम्मीदवारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद बांग्ला के उम्मीदवारों को ज्वाइन कराया जायेगा. हालांकि, जमशेदपुर में इसे लेकर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. यहां बांग्ला के उम्मीदवारों को भाषा की कैटेगिरी में शामिल किया गया है. कोट———–28 दिसंबर को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी. इसके बाद 30 अौर 31 को हम नियुक्ति पत्र बांट देंगे. 4 जनवरी से शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उन्हें ज्वाइन कराया जायेगा. -इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक
BREAKING NEWS
Advertisement
30-31 को शक्षिकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
30-31 को शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र फ्लैग : 28 दिसंबर को होगी जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक मुख्य बातें-पहली से पांचवीं की कुल सीटें : 665-कितनी सीटों पर हुई बहाली : 523-रिक्त रह गयी सीटें : 142 -कितने अौर शिक्षक हैं बहाली के योग्य : 4 -कितने प्रतिशत शिक्षकों को किया गया बहाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement