17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साउथ बिहार में टाटा से जनरल कोटा 25 फीसदी बढ़ा

साउथ बिहार में टाटा से जनरल कोटा 25 फीसदी बढ़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस में टाटा से जनरल रिजर्वेशन टिकट का कोटा 25 फीसदी बढ़ा दिया गया है. पहले टाटा से 40 बर्थ मिलता था, वहीं अब 50 बर्थ उपलब्ध होगा. पहले 10 सीटें तत्काल कोटे के लिए आरक्षित थी. हालांकि इस ट्रेन से […]

साउथ बिहार में टाटा से जनरल कोटा 25 फीसदी बढ़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरदुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस में टाटा से जनरल रिजर्वेशन टिकट का कोटा 25 फीसदी बढ़ा दिया गया है. पहले टाटा से 40 बर्थ मिलता था, वहीं अब 50 बर्थ उपलब्ध होगा. पहले 10 सीटें तत्काल कोटे के लिए आरक्षित थी. हालांकि इस ट्रेन से तत्काल टिकट लेने के लिए यात्री को राउरकेला या आसनसोल से टिकट लेना पड़ेगा. तत्काल टिकट राउरकेला से टिकट लेने पर टाटा से बोर्डिंग की अौपचारिकता पूरी करनी पड़ेगी. हावड़ा-हटिया साढ़े 13 घंटे लेटजमशेदपुर. हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस बुधवार को साढ़े 13 घंटे लेट टाटानगर पहुंची. रैक के लेट पहुंचने से ट्रेन लेट हुई. ट्रेन बुधवार अपराह्न 3.40 बजे पहुंची. इससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए.आधा दर्जन ट्रेनें लेट, यात्री परेशानजमशेदपुर. कोहरे के कारण दिल्ली रूट की आधा दर्जन ट्रेनें घंटो लेट से चल रही है. इस कारण जम्मू, दिल्ली, पंजाब, यूपी व बिहार से आने वाली यात्री परेशान रहे. सबसे ज्यादा जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से रात साढ़े नौ बजे टाटा पहुंची. इसी तरह नीलांचल एक्सप्रेस 5 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 4, आनंद विहार संतरागाछी एक्सप्रेस 5, आनंद बिहार हल्दिया एक्सप्रेस 4 घंटे, पुरुषोत्तम 3 घंटे लेट से टाटानगर पहुंची.——————उत्कल एक्सप्रेस में जेवर भरा बैग चोरीजमशेदपुर. पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस में राजेश कुमार सिंह के परिवार का लेडिज पर्स चोरी हो गयी. बैग में सोने की चेन, टॉप, ढाई हजार नगद था. घटना खुर्दा रोड स्टेशन के समीप हुई. टाटा स्टेशन पहुंचने पर पीड़ित यात्री के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त नहींजमशेदपुर : आदित्यपुर स्टेशन में संटिंग के दौरान गुड्स ट्रेन से कटे 35 वर्षीय युवक की शिनाख्त नहीं हुई. टाटा रेल पुलिस ने शव शीतगृह में सुरक्षित रखा है. एआइआरएफ नेता शिवजी शर्मा को पत्नीशोक जमशेदपुर. अॉल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के नेता शिवजी शर्मा की पत्नी गायत्री देवी (68) का बुधवार को टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया. वे मधुमेह से ग्रसित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें