जमशेदपुर: मानगो स्थित अंलकरण ज्वेलर्स के मालिक संतोष वर्मा (27) की हत्या कर दी गयी. संतोष वर्मा का शव बोड़ाम पुलिस ने शुक्रवार को पातीपानी गांव में लावारिस हालत में बरामद किया.
शव से कुछ दूरी पर संतोष वर्मा की बाइक (जेएच 05 पी-7966) भी पुलिस को मिली है. संतोष की दायीं आंख में तेज हथियार और मुंह पर पत्थर से वार करने के निशान हैं.
दायां कान तीन जगहों पर कटा हुआ है. पुलिस ने शव के पास से खून लगा हुआ पत्थर जब्त किया है. बोड़ाम पुलिस की सूचना पर मानगो पुलिस ने परिवार वालों से शव की शिनाख्त करायी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, खबर मिलते ही स्वर्णकार विकास मंच के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद वर्मा, भाजपा नेता विकास सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मानगो थाना पहुंचे. सिटी एसपी ने मानगो थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली. देर शाम बोड़ाम थाना में मृतक के बहनोई विवेक कुमार वर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. देर रात पुलिस ने इस संबंध में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जांच में जुटी पुलिस
संतोष वर्मा की हत्या की जांच में जुटी पुलिस संतोष के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच में जुट गयी है. पुलिस संतोष से बातचीत करने वाले मोबाइल नंबर के धारक की तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को संतोष की मोबाइल फोन पर पांच बजे और साढ़े पांच बजे किसी से बातचीत हुई थी. आभूषण व्यवसायी संतोष वर्मा की हत्या हुई है. मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बोड़ाम थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
कार्तिक एस, सिटी एसपी