बताया जाता है कि रांची में भी कई जानकारियों का मिलान किया जायेगा. स्थानीय अधिकारियों के सहयोग के लिए रांची से टीम पहुंची है. बताया जाता है कि सोमवार को अधिकारी सभी पहलुओं को देखने के बाद अगला कदम उठायेंगे.
गौरतलब हो कि सेल्स टैक्स विभाग की ओर से टाटा मोटर्स का कई निर्माण करने के बाद इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) के तहत रिफंड की राशि थी. इस राशि की वापसी के लिए काफी दिनों से टाटा मोटर्स मैनेजमेंट राज्य सरकार पर दबाव बना रहा था. इसे लेकर सेल्स टैक्स सचिव निधि खरे से भी टाटा मोटर्स के अधिकारियों ने मुलाकात की थी. इसके बाद तत्काल इस मसले का हल निकालने की बात कही गयी थी.