जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के अधिकारियों की पत्नियों द्वारा संचालित संस्था मानसी क्लब की ओर से स्कूली बच्चों के बीच वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. टेल्को क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया गया. इस दौरान हिंदी व अंग्रेजी में लिखने की कला को परखने का अवसर मिला. इसके माध्यम से बच्चों के बीच संवाद और कौशल विकास को बढ़ावा दिया गया.
इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) एसबी बोरवंकर ने विजेताओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का उदघाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने किया, जबकि मानसी क्लब की अध्यक्ष भारती लाल भी मौजूद थे. इसमें बड़ी संख्या में टाटा मोटर्स कंपनी, स्कूलों के बच्चे और शिक्षकों ने हिस्सा लिया.